इस हफ्ते WWE को लेकर अफवाहों का दौर चलने लगा है वहीं रैसलमेनिया से पहले भी कुछ बातें सामने आने लगी है। कुछ दिन पहले पेज की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उनके साथ न्यू डे के सदस्य जेवियर वुड्स भी दिखे। ये मामला रैसलिंग की दुनिया में काफी गर्म हो गया है । अब रॉ आने वाली है जिसको लेकर काफी कुछ देखने को मिल सकता है जबकि स्मैकडाउन में विमेंस डिवीजन और टैग टीम मैच के लिए भी कुछ उलटफेर हो सकता है। वहीं आने वाले वक्त में रोस्टर में भी बदलाव हो सकता है।
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए नेओमी वापसी कर सकती हैं।
स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप के लिए कुछ नए प्लान बनाए गए है, नेओमी से चोट के कारण टाइटल ले लिया गया था जिसके बाद से एलेक्सा ब्लिस ने इस खिताब को जीता अब रैसलमेनिया में ब्लिस अपना खिताब बैकी लिंच, मिकी जेम्स, नटालिया चैलेंज करेंगी। हालांकि cagesideseats के मुताबिक पूर्व विमेंस चैंपियन नेओमी रैसलमेनिया में टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती है। गोल्डबर्ग का करियर हो सकता है खत्म यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का समय अब खत्म होने वाला है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डबर्ग अब अपने कॉन्ट्रैक्ट के तहत आखिरी बार रॉ में शिरकत करने वाले है। जिसके बाद वो रैसलमेनिया में दस्तक देंगे। कहा यहां तक जा रहा है कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग का ये आखिरा मैच होगा। गोल्डबर्ग का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है, उम्मीद है कि लैसनर इस मैच को जीत लेंगे और गोल्डबर्ग रैसलिंग को अलविदा कह देंगे। जिसके बाद ब्रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है।
रिंग में वापसी के लिए तैयार हो जाएंगे सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस की कहानी दिन पर दिन उलझती जा रही है. अपनी चोट से सैथ रॉलिंस काफी परेशान दिख रहे है लेकिन रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ उनका मैच तय किया गया है। पिछले हफ्ते की रॉ में देखा गया था कि ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को मारा था जिसके कारण वो फिर चोटिल हो गए थे। प्रो रैसलिंग शीट्स के मुताबिक रॉलिंस बैसिक वर्क आउट कर रहे है जिससे वो वापसी कर सके। इसमें कोई शक नहीं है कि रॉलिंस रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है। NXT के लिए लाना के प्लैन्स उम्मीद है कि लाना को जल्द की बूस्ट किया जा सकता है और उन्हें अच्छा मौका मिल सकता है।Casgeside Seats के मुताबिक लाना NXT में रैसलिंग करते हुए नजर आ सकती है क्योंकि रुसेव को अपनी सर्जरी के कारण कुछ समय के लिए बाहर रहना होगा, फास्टलेन में बिग शो ने रुसेव को मात दी थी जिसके बाद से रुसेव बाहर है। स्मैकडाउन में जा सकते है न्यू डे जेवियर वुड्स का लीक वीडियो सामने आया है जिसके बाद से उनके लिए पेरशानियां बढ़ गई है। हालांकि कुछ अफवाहें Cageside Seats के मुताबिक सामने आ रही है कि न्यू डे अब स्मैकडाउन में जा सकते है। पहले ही रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स का नाम सामने आया हुआ है कि वो जल्द ब्रांड से अदला बदली कर सकते है। वहीं अब न्यू डे भी इस लिस्ट में शामिल हो रहे हैं। देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में क्या होने वाला है।