यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का समय अब खत्म होने वाला है। WrestlingInc की रिपोर्ट के मुताबिक गोल्डबर्ग अब अपने कॉन्ट्रैक्ट के तहत आखिरी बार रॉ में शिरकत करने वाले है। जिसके बाद वो रैसलमेनिया में दस्तक देंगे। कहा यहां तक जा रहा है कि रैसलमेनिया में गोल्डबर्ग का ये आखिरा मैच होगा। गोल्डबर्ग का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ होने वाला है, उम्मीद है कि लैसनर इस मैच को जीत लेंगे और गोल्डबर्ग रैसलिंग को अलविदा कह देंगे। जिसके बाद ब्रॉक का मैच रैसलमेनिया 34 में रोमन रेंस के खिलाफ हो सकता है।
रिंग में वापसी के लिए तैयार हो जाएंगे सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस की कहानी दिन पर दिन उलझती जा रही है. अपनी चोट से सैथ रॉलिंस काफी परेशान दिख रहे है लेकिन रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ उनका मैच तय किया गया है। पिछले हफ्ते की रॉ में देखा गया था कि ट्रिपल एच ने सैथ रॉलिंस को मारा था जिसके कारण वो फिर चोटिल हो गए थे। प्रो रैसलिंग शीट्स के मुताबिक रॉलिंस बैसिक वर्क आउट कर रहे है जिससे वो वापसी कर सके। इसमें कोई शक नहीं है कि रॉलिंस रैसलमेनिया में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है।