WWE ही नहीं हर एक स्पोर्ट में फैंस का होना बेहद ज़रूरी है और इसलिए कोई भी शो इनके बिना नहीं हो सकता। जब फैंस आते हैं तब ही रेसलिंग गियर्स की बिक्री होती है और कंपनी को फायदा होता है। इन फैंस की तरफ से अपने पसंदीदा रैसलर के समर्थन या विरोध में कुछ साइंस भी होते हैं जिसको ये टीवी पर दिखाते हैं और कुछ अपनेआप ही नज़र आ जाते हैं।
आपको याद होगा कि एक समय जब पॉल हेमन प्रोमो कट कर रहे हैं तो फैंस ने 'शी सेड यस' के चैंट्स लगाना शुरू कर दिया था। असल में एक शादी के प्रोपोज़ल की वजह से ये प्रोमो बीच में रुक गया था, लेकिन ये तो वर्बल प्रोमो और साइन थे, कई बार फैंस कुछ ऐसे कार्ड्स अपने साथ लाते हैं जिन्हें कॉन्ट्रोवर्शियल कहा जाता है और इस आर्टिकल में मैं ऐसे ही 8 विवादित पोस्टर के बारे में बात करेंगे
#8 ट्रिपल एच को डिवोर्स से डर लगता है
आज भले ही फैंस ट्रिपल एच के मुरीद हों और ये चाहते हों कि वो विंस मैकमैहन से उनका बिज़नस ले लें, एक दौर ऐसा भी था जब फैंस उन्हें नापसंद करते थे, और उसकी वजह थी उनका चायना को दिया गया धोखा।
उस समय ट्रिपल एच चायना और स्टैफनी मैकमैहन दोनों के साथ इश्क़ में थे, और आखिरकार उन्होंने चायना और स्टैफनी मैकमैहन में से विंस की बेटी को अपनी पत्नी के तौर पर चुना। इस घटना के बाद फैंस ने उन्हें एक बिज़नसमैन मानना शुरू कर दिया जिसने मौके के लिए स्टैफनी मैकमैहन से शादी की ताकि वो विंस से बिज़नस ले लें। इसकी वजह से एरीना में कई कॉन्ट्रोवर्शियल साइंस भी आते थे जो उनके इस बिज़नस डील या शादी को लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्शियल थे और उस समय आज की तरह पीजी का दौर नहीं था इसलिए सारे साइंस काफी भड़काऊ होते थे।
Get WWE News in Hindi here