ब्रॉक लैसनर की UFC में वापसी की सारी दुनिया में चर्चा हो रही है। पिछले हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने ईएसपीएन को इंटरव्यू दिया और कहा कि ऑक्टागन में जो उनका अधूरा काम रह गया है, वो उसे पूरा करेंगे। इसको लेकर रैसलिंग और MMA जगत में लैसनर चर्चा का विषय बने रहे। हालांकि इसके अलावा भी काफी सारी चीजों को लेकर चर्चा रही।
ब्रॉक लैसनर के UFC में जाने का फायदा WWE समरस्लैम में किसी UFC स्टार को बुलाकर उठा सकती है। ऐसा ही कुछ UFC भी सोच रही होगी। NXT में कुछ सितारों को लाने के बारे में भी विचार किया जा रहा है। आइए इस हफ्ते की सभी अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
Published 12 Jun 2016, 17:57 IST