ब्रांड स्पलिट होने की वजह से काफी सारे रैसलर WWE में जा सकते हैं। ऐसे में WWE इसकी भरपाई के लिए NXT के लिए नए स्टार ला सकती है। ब्रांड अलग होने के बाद एरिक यंग और बॉबी रोड जैसे स्टार लगातार NXT में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा WWE इंडिपेंडेंट स्टार पर भी नजर बनाए हुए है। ऐसा एक नाम जो लोगों के सामने आ रहा है, वो मूस का है, उनका हाल ही में रिंग ऑफ ऑनर के साथ करार खत्म हुआ है। रॉडरिक स्ट्रॉन्ग के अलावा टॉमी एंड को लेकर भी विचार चल रहा है। टॉमी एंड सितंबर महीने से WWE में नजर आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor