Ad
ये तीन अफवाहें हैं जो अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है। सबसे बात करते हैं टैडी लॉन्ग के बारे में। उन्होंने इस हफ्ते सरप्राइज एंट्री की। हालांकि ये काफी अच्छा मूमेंट था, लेकिन इस बात की उम्मीद कम ही है कि वो लंबे समय तक रहे। उनको लेकर भविष्य का कोई प्लान नज नहीं आ रहा। NXT की टेपिंग के दौरान डैनियल ब्रायन बैकस्टेज मौजूद थे। इससे अफवाहों को बल मिला है कि वो किसी हद तक WWE से जुडे हुए हैं। सीएम पंक अगस्त के दौरान अपना UFC डैब्यू कर सकते हैं। UFC अभी उसको लेकर डॉक्यूमेंट्री पर काम कर रही है। ये देखने वाली बात होगी कि डॉक्यूमेंट्री में WWE का जिक्र होगा या नहीं।
Edited by Staff Editor