Ad
अब ये तय हो गया है कि ब्रॉक लैसनर WWE कॉन्ट्रैक्ट के तहत UFC में लडते हुए नजर आएंगे। इससे साफ है कि लैसनर को भविष्य में UFC का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। रौंडा राउजी का नाम रैसलमेनिया 33 के लिए सामने आ रहा है। WWE समरस्लैम के लिए पेज जैंट को लाने के बारे में सोच रही है। ब्रॉक लैसनर का UFC में शामिल होना, रोंडा राउजी के रैसलमेनिया 31 में दिखने का परिणाम है। एक बात साफ है कि इसके होने के बाद हमें WWE में और UFC स्टार्स नहीं दिखेंगे।
Edited by Staff Editor