प्रोफेशनल रैसलिंग में पिछले हफ्ते इंटरनेट में अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा और अब हम समरस्लैम के एक हफ्ते और करीब आ गए हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस बीच समरस्लैम को लेकर इतनी उत्सुकता नहीं है, जितनी बाकी चीजों को लेकर हैं। इंटरनेट पर सिर्फ सुपरस्टार्स की बात हुई, जोकि
WWE में वापस आ सकते हैं।
WWE के शेल्टन बेंजामिन और ब्रॉक लैसनर को लेकर प्लैन की खबरें भी सामने आई। कॉनर मैकग्रेगर द्वारा WWE स्टार्स को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद, WWE सुपरस्टार्स के पलटवार भी आते रहे।
आइये नज़र डालते है, इस हफ्ते की अफवाहों और उनके विश्लेषण पर।
Published 15 Aug 2016, 13:51 IST