प्रोफेशनल रैसलिंग में पिछले हफ्ते इंटरनेट में अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा और अब हम समरस्लैम के एक हफ्ते और करीब आ गए हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि इस बीच समरस्लैम को लेकर इतनी उत्सुकता नहीं है, जितनी बाकी चीजों को लेकर हैं। इंटरनेट पर सिर्फ सुपरस्टार्स की बात हुई, जोकि WWE में वापस आ सकते हैं।
WWE के शेल्टन बेंजामिन और ब्रॉक लैसनर को लेकर प्लैन की खबरें भी सामने आई। कॉनर मैकग्रेगर द्वारा WWE स्टार्स को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद, WWE सुपरस्टार्स के पलटवार भी आते रहे।
आइये नज़र डालते है, इस हफ्ते की अफवाहों और उनके विश्लेषण पर।
1- शिनसुके नाकामूरा का मेन रोस्टर में डैब्यू
पहले यह खबर आई थी कि शिनसुके नाकमूरा की मेन रोस्टर में एंट्री में थोड़ा समय ज्यादा लगेगा। हालांकि अफवाहों की मानें तो उनकी एंट्री बहुत जल्द होने वाली है। नाकामूरा को पूरे WWE रोस्टर में सबसे अच्छी बुकिंग मिल हुई है और उन्हें अभी भी वो लाइव इवेंट्स में एक भी मैच नहीं हारे है।
दूसरी तरफ रोड्रिक स्ट्रॉंग को WWE मेडिकल टीम द्वारा हरी झंडी मिल गई है और वो जल्द ही NXT में नज़र आएंगे। जैक सैबरे जूनियर भी हाल में WWE के साथ कांट्रैक्ट नहीं करने वाले है। WWE उनके साथ कांट्रैक्ट करने में इच्छुक हैं।
2- शेल्टन बेंजामिन के लिए प्लैन
शेल्टन बेंजामिन की चोट के कारण WWE में उनकी वापसी पर अभी के लिए रोक गई है। यह खबर फैंस के लिए काफी निराशाजनक थी, WWE ने पूर्व यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन के लिए कुछ प्लैन बनाए रखे हैं। शेल्टन को स्मैकडाउन लाइव में आने के बाद इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते थे। WWE ने हाल में चार्ली हास के साथ भी कांट्रैक्ट किया और क्या यह दोनों दोबारा टैग टीम में नज़र आ सकते हैं।
अब शेल्टन चोट के कारण बाहर हो गए है, तो यह देखना होगा कि WWE इस प्लैन क्या करती हैं।
3- लैसनर को टाइटल शॉट
ब्रॉक लैसनर हाल ही में ड्रग टेस्ट में फेल होने के कारण वो विवादों में रहे। हालांकि WWE बीस्ट को एक स्ट्रॉंग बुकिंग देने से पीछे नहीं हटने वाली और वो हाल ही में रॉ और स्मैकडाउन लाइव के शो में नज़र आए थे। साल 2017 में भी उन्हें इतना ही महत्व मिलेगा और यह अफवाह भी सामने आई है कि उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा।
विंस मैकमैहन, लैसनर के कांट्रैक्ट का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे और इसी लिए वो उन्हें टाइटल के लिए सामने ला रहे है। जिस तरह का समर्थन रैंडी ऑर्टन को बेबीफेस के तौर पर मिल रहा है, उसे देखते हुए तो यही लगता है कि समरस्लैम में ऑर्टन, लैसनर को हराने में कामयाब रहेंगे।
4- बिग ई के लिए प्लैन
WWE बिग ई को समरस्लैम में चोट के कारण बाहर रखने वाले है। अफवाहों की मानें तो WWE न्यू डे को अलग करने की सोच रही हैं और बिग ई को अकेले आगे बढ़ाना चाहती हैं। बिग ई को समरस्लैम से हटाने के बाद WWE न्यू डे को चैंपियनशिप हराने वाली है और वो आकर कहेंगे कि वो कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं हारे थे।
बिग ई को कभी न कभी तो अकेले ही आगे बढ़ाना था ही, लेकिन यह समरस्लैम के एक दम बाद ऐसा करना सबको काफी हैरान कर सकता हैं।
5- कॉनर मैकग्रेगर
कॉनर मैकग्रेगर ने WWE स्टार्स को लेकर अपने बयान के लिए अभी भी मांफ़ी नहीं मांगी है। ग्रेगर ने जॉन सीना को एक फेल्ड मिस्टर ओलंपियन कहा और एक नए विवाद को जन्म दिया।
अफवाह की मानें तो इससे एक हमें एक नई कहानी देखने को मिल सकती हैं। हालांकि WWE उन्हें साइन कर सकती है और यह बिजनेस के लिए काफी अच्छा होगा। इस बयान के बाद UFC और WWE में एक नई भिड़ंत शुरू हो सकती है।