Ad
WWE बिग ई को समरस्लैम में चोट के कारण बाहर रखने वाले है। अफवाहों की मानें तो WWE न्यू डे को अलग करने की सोच रही हैं और बिग ई को अकेले आगे बढ़ाना चाहती हैं। बिग ई को समरस्लैम से हटाने के बाद WWE न्यू डे को चैंपियनशिप हराने वाली है और वो आकर कहेंगे कि वो कभी भी टैग टीम चैंपियनशिप नहीं हारे थे। बिग ई को कभी न कभी तो अकेले ही आगे बढ़ाना था ही, लेकिन यह समरस्लैम के एक दम बाद ऐसा करना सबको काफी हैरान कर सकता हैं।
Edited by Staff Editor