Ad
WWE रैसलमेनिया 33 पर हल्क हॉगन को लाना चाहती है। हॉगन से जुड़े नस्लीय विवाद के बाद WWE ने हॉगन से पूरी तरह किनारा कर लिया था, लेकिन गौकर के खिलाफ केस जीतने के बाद परिस्तिथियों में सुधार आया है। नस्लीय स्कैंडल के समय WWE ने कभी भी हॉगन का जिक्र नहीं किया और अब वे हॉगन से नजदीकियां बढ़ाने में लगी हुई हैं। इससे हॉगन की वापसी की संभवना बढ़ी है। अफवाहें तो ऐसी है कि हॉगन को रॉ या स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बना दिया जाएगा। भले ही WWE हॉगन के साथ कुछ भी करें, लेकिन WWE प्रोग्रामिंग में हॉगन की मौजूदगी कई दर्शकों को ख़ुशी से पागल कर देगी।
Edited by Staff Editor