रोडब्लॉक की काफी चर्चा हुई। साशा बैंक्स और शार्लेट के बीच हुआ आयरन मैन मैच, WWE के क्रूज़रवेट डिवीज़न में नेविल की एंट्री देखी, ब्रौन स्ट्रोमन के खिलाफ सेमी जेन 10 मिनट टिक सकें। रविवार रात को हुए इस शो पर अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा। लेकिन ऐसे भी कई अफवाहें थी जिन्होंने हमारा ध्यान उनकी ओर आकर्षित किया। अब जब रोडब्लॉक खत्म हो चूका है, तो हम उसकी अफवाहें किनारे कर देते हैं और शो के बारे में चर्चा करते हैं। #5 रेन्स बनाम स्ट्रोमन का बिल्ड अप समय सीमा के आधार पर ब्रौन स्ट्रोमन को सेमी जेन के हाथों हार झेलनी पड़ी। स्ट्रोमन और जेन दोनों रैसलर्स को बचाए रखने का WWE का ये फैसला कमाल का था। अब ये फिउड खत्म हो चूका है तो स्ट्रोमन को नए विरोधी की ज़रूरत होगी। वैसे स्ट्रोमन की बुकिंग आनेवाले रॉ के एपिसोड पर साफ़ हो जाएगी, लेकिन रैसलमेनिया को लेकर उनकी क्या योजनाएं हैं ये जानने की सभी में उत्सुकता है। theinscribermag.com के अनुसार WWE रैसलमेनिया पर रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमन के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करवाया जा सकता है। WWE के रॉ में रोमन रेन्स और ब्रौन स्ट्रोमन की बुकिंग दो बड़े सुपरस्टार्स की बुकिंग है और दर्शकों को इस तरह के बुकिंग की हमेशा से इंतज़ार रहा है। #4 रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली पर टर्न होंगे रैंडी ऑर्टन और वायट फैमिली की जोड़ी अबतक कामयाब रही है। रैंडी ऑर्टन के आने से वायट फैमिली को नई दिशा मिली है और वायट फैमिली टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। उनके लिए सब चीज़ ठीक चल रही है, लेकिन अगर हम en.yibada.com की अफवाहों पर ध्यान दें तो हमे मालूम होगा की ये जोड़ी जल्द टूट सकती है। रैंडी ऑर्टन को नए टीम में फीकी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसलिए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी जोड़ी टूट सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इससे सभी को हैरानी होगी। अगर WWE उन दोनों की जोड़ी तोडना ही चाहती हैं तो रॉयल रम्बल उसके लिए सबसे अच्छा मंच है। #3 रॉयल रम्बल पर फिन बैलर को जीत इस साल फिन बैलर का चोटिल होने सब्से ज्यादा निराश करनेवाली बात थी। मेन रॉस्टर में डेब्यू के बाद फिन बैलर जल्द ही टॉप पर पहुंच गए और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीता था। लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें ख़िताब तो छोड़ना ही पड़ा, साथ में उन्हें काफी समय के लिए रिंग से भी दूर होने पड़ा। अफवाहें हैं कि वे रॉयल रम्बल में वापसी कर के उसे जीत सकते हैं। पहले खबर थी की बैलर रम्बल मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं, लेकिन फिर en.yibada.com की एक रिपोर्ट के अनुसार बैलर रम्बल ईवेंट जीत सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बैलर रैसलमेनिया के हैडलाइन में जा सकते हैं और वापस ख़िताब की रेस में शामिल हो सकते हैं। #2 WWE TNA स्टार को लेकर आना चाहती है सालों से TNA पर सवाल उठते रहे हैं कि वे अपने खुद के स्टार्स बनाने के बदले WWE के स्टार्स को अपने प्रमोशन में शामिल करते हैं। लेकिन यहाँ पर बाजी पलट गयी है और 411 mania.com के अनुसार अफवाहें हैं कि WWE TNA के स्टार एली ड्रेक को साइन करने में दिलचस्पी ले रही है। ड्रेक इसके पहले WWE के NXT में काम कर चुके हैं और फिर उसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था। WWE को छोड़ने के बाद उन्होंने TNA में बहुत अच्छा काम किया, अपना नाम बनाया और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वहीँ अफवाहें हैं कि क्रिस हीरो ने भी WWE के साथ अपना मेडिकल पूरा कर लिया है और जल्द ही वे भी शो पर नज़र आ सकते हैं। #1 सीना WWE चैंपियनशिप के लिए जाएंगे काफी लम्बे इंतज़ार के बाद सीना WWE प्रोग्रामिंग में लौटनेवाले हैं। चाहे कोई सीना से कितनी भी नफरत क्यों न करें, सीना WWE के लिए सोने के अंडे देनेवाली मुर्गी है। और जैसा काम सीना करते हैं, वैसा आज का कोई भी सुपरस्टार नहीं करता होगा। इसलिए ही उनकी वापसी का बड़ा महत्व है। www.cagesideseats.com की अफवाहों के अनुसार वापसी के बाद सीना WWE चैंपियनशिप जीतने की रेस में शामिल हो सकते हैं। ऐसा देखने लायक होगा, क्योंकि पिछले हफ्ते WWE ने डॉल्फ ज़िगलर को नंबर एक कंटेंडर बनाया था। इसलिए स्टोरीलाइन तीन दिशा में बढ़ सकती है। वहीँ सीना रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं और इसलिए वापसी के बाद उनका WWE चैंपियनशिप के लिए जाना स्वाभाविक है।