रैंडी ऑर्टन और वायट फैमिली की जोड़ी अबतक कामयाब रही है। रैंडी ऑर्टन के आने से वायट फैमिली को नई दिशा मिली है और वायट फैमिली टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुई है। उनके लिए सब चीज़ ठीक चल रही है, लेकिन अगर हम en.yibada.com की अफवाहों पर ध्यान दें तो हमे मालूम होगा की ये जोड़ी जल्द टूट सकती है। रैंडी ऑर्टन को नए टीम में फीकी प्रतिक्रिया मिल रही है और इसलिए ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनकी जोड़ी टूट सकती है और अगर ऐसा हुआ तो इससे सभी को हैरानी होगी। अगर WWE उन दोनों की जोड़ी तोडना ही चाहती हैं तो रॉयल रम्बल उसके लिए सबसे अच्छा मंच है।
Edited by Staff Editor