सालों से TNA पर सवाल उठते रहे हैं कि वे अपने खुद के स्टार्स बनाने के बदले WWE के स्टार्स को अपने प्रमोशन में शामिल करते हैं। लेकिन यहाँ पर बाजी पलट गयी है और 411 mania.com के अनुसार अफवाहें हैं कि WWE TNA के स्टार एली ड्रेक को साइन करने में दिलचस्पी ले रही है। ड्रेक इसके पहले WWE के NXT में काम कर चुके हैं और फिर उसके बाद उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था। WWE को छोड़ने के बाद उन्होंने TNA में बहुत अच्छा काम किया, अपना नाम बनाया और सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। वहीँ अफवाहें हैं कि क्रिस हीरो ने भी WWE के साथ अपना मेडिकल पूरा कर लिया है और जल्द ही वे भी शो पर नज़र आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor