काफी लम्बे इंतज़ार के बाद सीना WWE प्रोग्रामिंग में लौटनेवाले हैं। चाहे कोई सीना से कितनी भी नफरत क्यों न करें, सीना WWE के लिए सोने के अंडे देनेवाली मुर्गी है। और जैसा काम सीना करते हैं, वैसा आज का कोई भी सुपरस्टार नहीं करता होगा। इसलिए ही उनकी वापसी का बड़ा महत्व है। www.cagesideseats.com की अफवाहों के अनुसार वापसी के बाद सीना WWE चैंपियनशिप जीतने की रेस में शामिल हो सकते हैं। ऐसा देखने लायक होगा, क्योंकि पिछले हफ्ते WWE ने डॉल्फ ज़िगलर को नंबर एक कंटेंडर बनाया था। इसलिए स्टोरीलाइन तीन दिशा में बढ़ सकती है। वहीँ सीना रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड का पीछा कर रहे हैं और इसलिए वापसी के बाद उनका WWE चैंपियनशिप के लिए जाना स्वाभाविक है।
Edited by Staff Editor