WWE में इस हफ्ते की अफवाहें और उनका विश्लेषण

22-14-21-ae7e4-1511718956-500

इस हफ्ते WWE में अफवाहों का बाजार काफी हलचल से भरा रहा। सर्वाइवर सीरीज के बाद काफी कुछ बदल गया है और कई स्टोरीलाइन ने उलझन भरी मोड़ ले ली है। जहां कई जगज नए फिउड्स की ओर इशारे हुए तो वहीं पुराने यादगार मैचेस दोबारा होने की संभावना भी जगी।

इस हफ्ते हमे स्टोरीलाइन के लिए कई अहम जानकारी मिली। न्यूजफीड में कई महत्वपूर्ण स्टोरीलाइन की जानकारी और इसलिए यहां पर हम केवल चुनिंदा स्टोरी का जिक्र करेंगे।


#1. एजे स्टाइल्स का रिटायरमेंट

अफवाह

सर्वाइवर सीरीज के प्रमोशन के लिए एजे स्टाइल्स हॉस्टन के द बॉक्स में पहुंचे जहां वो कुछ ज्यादा बोल गए। शायद उन्होंने इसे जानबूझकर कहा हो क्योंकि द रैसलिंग न्यूज़ ऑब्ज़र्बर के अनुसार स्टाइल्स 42 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे। WWE के साथ 2019 में उनका करार खत्म हो रहा है और इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वो कंपनी छोड़ सकते हैं।

“अभी मेहनत करो इसका फल आपको बाद में मिलेगा। कुछ सालों बाद मैं हर फुटबॉल मैच, बेसबॉल मैच, बास्केटबॉल मैच और बाकी सभी चीजें देख पाऊँगा।”

इसकी संभावना

एजे स्टाइल्स ने अपनी ज़िंदगी का एक बड़ा हिस्सा रैसलिंग को दिया है और दुनिया भर में काम किया है। लेकिन वो अपने परिवार के बेहद करीब हैं और उन्हें उनके साथ समय न बिता पाने का दुख है।

अगर 2019 में वो संन्यास ले रहे हैं तो ये उनके लिए बड़ी बात होगी क्योंकि वो WWE के टॉप स्टार के रूप में कंपनी छोड़ेंगे।

नतीजा

रैसलमेनिया 36 स्टाइल्स का आखिरी मैच हो सकता है। अगर रॉयल रम्बल 2019 पर उनका करार खत्म हो रहा होगा तो थोड़े समय के लिए उनका करार बढ़ाया जा सकता है ताकि वो रैसलमेनिया का हिस्सा बन सके।

एजे स्टाइल्स ने अपनी ज़िंदगी मे बड़ी उपलब्धियों हासिल कर ली है और अगर वो संन्यास लेने की सोच भी लें तो सिर ऊंचा कर के जा सकते हैं।

#2. कर्ट एंगल की चोट

22-14-17-54ff0-1511714768-500

अफवाह

सर्वाइवर सीरीज पर कर्ट एंगल के पैरों में लगी टेप सभी को दिखाई दे रही रही थी जो एक चिंता का विषय है। फेसबुक पर सवाल जवाब के समय एंगल से उनके पैर के बारे के पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मांसपेशियों में खिंचाव है।

"पैर ठीक है, मांसपेशियों में थोड़ा खिंचाव है। लेकिन एक हफ्ते में मैं 100% ठीक हो जाऊंगा।"

इसकी संभावना

ट्रेनिंग के दौरान कर्ट एंगल का इस तरह से चोटिल होना समस्या का विषय है क्योंकि इसका प्रभाव सीधे उनके मैचों पर पड़ेगा। उम्मीद करते हैं वो थोड़ा आराम कर के ठीक हो जाएंगे। एंगल अपने में लंबे समय से चोट से झूझते रहे हैं।

इसका नतीजा

रैसलमेनिया तक दर्शक शायद कर्ट एंगल को रिंग में लड़ते न देख पाएं। अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एंगल को शेड्यूल बदलने की ज़रूरत पड़ेगी। पिछले कई सालों में एंगल ने अपने शरीर को काफी नुकसान पहुंचाया है। हम सब एंगल को वापस रिंग में लड़ते देखना चाहते हैं लेकिन उसके लिए उनका स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है।

#3. रॉ और स्मैकडाउन पर बड़े डेब्यू से टैलेंट्स परेशान हैं

22-35-41-ee8cf-1511717453-500

अफवाह

सर्वाइवर सीरीज के बाद हुए रॉ पर पेज ने वापसी की और अपने साथ NXT की मैंडी रोज और सोन्या डेविल को साथ लेकर आई। वहीं दूसरे दिन ब्लू ब्रैंड पर रूबी रायट, लिव मॉर्गन और सारा लोगन ने भी डेब्यू किया। लेकिन द रैसलिंग ऑब्ज़र्बर न्यूज़लेटर का मानना है कि नए स्टार्स के आने से दोनों ब्रैंड की महिलाएं चिंतित है।

इसकी संभावना

WWE कब किसका करार खत्म कर दे इसके बारे में कोई भी सटीक अंदाजा नहीं लगा सकता। लेकिन शो पर इतनी सारी महिलाओं के होने का एक फायदा है जनवरी में महिलाओं के बीच रॉयल रम्बल करवाया जा सकता है।

इसका नतीजा

दोनों रोस्टर में नई महिलाओं के आने का मतलब है की शो में कॉम्पटीशन बढ़ेगा और सभी को ज्यादा से ज्यादा मौका मिलेगा।

#4. फिन बैलर की रॉयल रम्बल को लेकर स्थिति

22-38-22-c4f60-1511718083-500

अफवाह

2016 के समरस्लैम पर फिन बैलर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी लेकिन मैच के दौरान चोटिल होने की वजह से 24 घंटों के भीतर ही उन्हें ख़िताब छोड़नी पड़ी थी।

स्पोर्ट्स के अनुसार विंस मैकमैहन, फिन बैलर को कंपनी के टॉप गाए नहीं समझते और इसलिए रॉयल रम्बल पर उनका मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ नहीं हो रहा है। लेकिन वहीं दर्शकों का कहना है कि ख़िताब के लिए चुनौती देना बैलर का हक है।

इसकी संभावना

इस समय बैलर, ख़िताब के लिए लैसनर को चुनौती देने के हकदार हैं। हालांकि टीवी पर उनकी कुछ हार भी हुई है जिससे उन्हें उभरने की ज़रूरत है। लेकिन जनवरी के शो में अभी समय है और उसके पहले तक बैलर पूरी तरह ठीक हो सकते हैं।

इसका नतीजा

रॉयल रम्बल पर ब्रॉक लैसनर का किसी से भी सामना हो वहां पर जीत बीस्ट की ही होनी है। रैसलमेनिया 34 के मुख्य इवेंट में बीस्ट की भिड़ंत रोमन रेन्स से होनी तय है और तबतक लैसनर को मजबूत दिखाना होगा।

#5. WWE फॉक्स नेटवर्क और बाकी नेटवर्क ई बात कर रही है

15-29-45-aa3a3-1511714627-500

अफवाह

WWE अपने प्रोग्राम फॉक्स नेटवर्क पर दिखा सकता है। इसके अलावा रोड शो के लिए उनकी बात बाकी नेटवर्क से भी चल रही है। USA नेटवर्क के साथ करार के चलते वो ऐसा कर सकते हैं।

इसकी संभावना

स्पोर्ट्स बिज़नेस जॉर्नल के अनुसार UFC टेलीविज़न राइट्स के लिए सालाना $450 मिलियन की कमाई है। वहीं WWE इसके बराबरी में नहीं है। फॉक्स नेटवर्क के साथ काम कर के वो ऐसा करने से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

इसका नतीजा

भले ही WWE काफी समय से USA नेटवर्क पर काम कर रही हो लेकिन ज्यादा बढ़ोतरी के लिए उन्हें दूसरे नेटवर्क पर जाना सही विकल्प होगा। इससे उनकी पहुंच बढ़ेगी।

लेखक: एरोन वर्बल, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी