WWE ने मनी इन द बैंक पे पर व्यू मैच में महिलाओं का पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच आयोजित कर के इतिहास रचा। हालांकि मैच को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिकिया देखने मिली लेकिन फिर भी ये मैच इतिहास के पन्नों में जगह बना चुका है। इसे लेकर काफी चर्चा हुई। इस हफ्ते महिलाओं के मनी इन द बैंक मैच और फिर द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बिल्ड अप को लेकर बातें चल रही थी। इसके अलावा ट्रिपल एच, शेल्टन बेंजामिन और क्रिस जैरिको को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। यहां पर हम इस हफ्ते की अफवाहें पर बात करते हुए उनका विश्लेषण करेंगे:
#4 पंजाबी प्रिजन मैच वापस देखने मिलेगा
Advertisement
1 / 4
NEXT
Published 22 Jun 2017, 10:53 IST