WWE ने मनी इन द बैंक पे पर व्यू मैच में महिलाओं का पहला मनी इन द बैंक लैडर मैच आयोजित कर के इतिहास रचा। हालांकि मैच को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिकिया देखने मिली लेकिन फिर भी ये मैच इतिहास के पन्नों में जगह बना चुका है। इसे लेकर काफी चर्चा हुई। इस हफ्ते महिलाओं के मनी इन द बैंक मैच और फिर द ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर के बिल्ड अप को लेकर बातें चल रही थी। इसके अलावा ट्रिपल एच, शेल्टन बेंजामिन और क्रिस जैरिको को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म रहा। यहां पर हम इस हफ्ते की अफवाहें पर बात करते हुए उनका विश्लेषण करेंगे:
#4 पंजाबी प्रिजन मैच वापस देखने मिलेगा
अफवाह:केजसाइड सीट्स के अनुसार WWE रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल के बीच फ्यूड खत्म करने के लिए पंजाबी प्रिजन मैच वापस लेकर आ सकता है। इसकी संभावना: WWE भारतीय बाजार की ओर काफी आकर्षित है और पंजाबी प्रिजन मैच कई भारतीयों को अपनी ओर खींचेगा। ये निर्णय WWE के लिए फायदेमंद होगा और इससे रैंडी ऑर्टन और जिंदर महल की बुकिंग को नया रूप मिलेगा। नतीजा: पंजाबी प्रिजन मैच को पसंद करने वाले और उससे नफरत करने वाले बहुत लोग हैं। इसके पहले ये गिमिक मैच जैसा हुआ था उसे देखते हुए यहां पर WWE को ऑर्टन बनाम महल के मैच में ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है।
#3 क्रिस जैरिको इस साल वापस नहीं आएंगे
अफवाह: केजसाइड सीट्स के अनुसार, साल 2017 में क्रिस जैरिको की वापसी नहीं होगी। इसकी संभावना: इस समय क्रिस जैरिको अपने बैंड फोज़ी के साथ व्यस्त है और इस साल WWE में उनकी वापसी नहीं हो सकती। लेकिन अगर WWE चाहेगी तो समरस्लैम पर जैरिको वापस लौट आए सकते हैं। पे पर व्यू के प्रमोशन में जैरिको की उपस्थिति से एक बड़ा असर पड़ेगा। नतीजा: जैरिको का पिछला दौर देखकर हम कह सकते हैं कि वो अभी भी बड़े काम के साबित होंगे। जैरिको की वापसी का सभी को इंतज़ार होगा।
#2 शेल्टन बेंजामिन और WWE के बीच बातचीत चल रही है
अफवाह: प्रो रैसलिंग शीट ने खुलासा करते हुए कहा है कि शेल्टन बेंजामिन और WWE के बीच वापस करार हो सकता है और इसे लेकर बात भी चल रही है। बेंजामिन अपने कंधे की चोट से उभर चुके हैं। इसकी संभावना: बेंजामिन और WWE को लेकर अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं। पहले खबर थी कि WWE बेंजामिन को वापस लेकर नहीं आएगी और अब ये बात बिल्कुल पलट चुकी है। नतीजा: क्रिस जैरिको की तरह ही शेल्टन बेंजामिन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें दर्शक देखना पसंद करेंगे। भले ही वो अपने सबसे अच्छे दौर में न हों, लेकिन उनकी मौजूदगी बड़ा असर डाल सकती है।
#1 अगले बेबीफेस चैंपियन पर बैरन कॉर्बिन कैश इन करेंगे
अफवाह: केजसाइड सीट्स के अनुसार बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस अगले बेबीफेस चैंपियन पर कैश इन करेंगे। इसकी संभावना: कॉर्बिन का जिंदर महल पर अपना MITB ब्रीफकेस कैश इन करने का कोई मतलब नहीं है। दोनों स्टार्स हील हैं। वहीं अफवाहें है कि कॉर्बिन अपना ब्रीफ़केस सीना के खिलाफ कैश इन कर सकते हैं। इससे कॉर्बिन अगला सुपरस्टार बनने की ओर कदम बढ़ा देंगे। नतीजा: ब्रीफ़केस कॉर्बिन के पास करीब एक साल तक रहेगी और तबतक काफी कुछ बदल सकता है। लेकिन कॉर्बिन का जॉन सीना के खिलाफ कैश इन करना काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी