#2 शेल्टन बेंजामिन और WWE के बीच बातचीत चल रही है
अफवाह: प्रो रैसलिंग शीट ने खुलासा करते हुए कहा है कि शेल्टन बेंजामिन और WWE के बीच वापस करार हो सकता है और इसे लेकर बात भी चल रही है। बेंजामिन अपने कंधे की चोट से उभर चुके हैं। इसकी संभावना: बेंजामिन और WWE को लेकर अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही हैं। पहले खबर थी कि WWE बेंजामिन को वापस लेकर नहीं आएगी और अब ये बात बिल्कुल पलट चुकी है। नतीजा: क्रिस जैरिको की तरह ही शेल्टन बेंजामिन एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें दर्शक देखना पसंद करेंगे। भले ही वो अपने सबसे अच्छे दौर में न हों, लेकिन उनकी मौजूदगी बड़ा असर डाल सकती है।
Edited by Staff Editor