#1 अगले बेबीफेस चैंपियन पर बैरन कॉर्बिन कैश इन करेंगे
अफवाह: केजसाइड सीट्स के अनुसार बैरन कॉर्बिन अपना ब्रीफकेस अगले बेबीफेस चैंपियन पर कैश इन करेंगे। इसकी संभावना: कॉर्बिन का जिंदर महल पर अपना MITB ब्रीफकेस कैश इन करने का कोई मतलब नहीं है। दोनों स्टार्स हील हैं। वहीं अफवाहें है कि कॉर्बिन अपना ब्रीफ़केस सीना के खिलाफ कैश इन कर सकते हैं। इससे कॉर्बिन अगला सुपरस्टार बनने की ओर कदम बढ़ा देंगे। नतीजा: ब्रीफ़केस कॉर्बिन के पास करीब एक साल तक रहेगी और तबतक काफी कुछ बदल सकता है। लेकिन कॉर्बिन का जॉन सीना के खिलाफ कैश इन करना काफी दिलचस्प दिखाई दे रहा है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor