Ad
गोल्डबर्ग की वापसी के कारण सबका ध्यान इस समय सर्वाइवर सीरीज पर है, हालांकि इससे पहले इस रविवार हैल इन ए सैल पे-पर-व्यू भी होना है। मंडे नाइट रॉ की लगभग सारी चैंपियनशिप उस दिन दाव पर होंगी, लेकिन चैम्पियन बदलने के चांस बहुत ही कम है। इसका मतलब सैथ रॉलिंस, शार्लेट, शेमस और सिजेरो और रुसेव को इस रविवार हार का सामना करना पड़ेगा। इसका मतलब सर्वाइवर सीरीज के लिए WWE के पास जरूर कुछ प्लान है। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor