पेज और ईवा मैरी का भविष्य और शेल्टन बेंजामिन के लिए WWE का प्लान और साथ ही और भी बहुत कुछ।
Advertisement
इस हफ्ते WWE यूनिवर्स कुछ बड़े आश्चर्यो और बदलावों का गवाह बना। बेशक इनमें से सबसे बड़ा सरप्राइज जिंदर महल का उदय था। इस महाराज को स्मैक डाउन पर WWE चैंपियनशिप के लिए पहले नंबर का कन्टेंडर बनने का मौका मिल गया।
महल को दिए गए आश्चर्यजनक बढ़ावे के अलावा, कई सारे दूसरी बातों ने भी रैसलिंग फैंस को चौकाने का काम किया।
WWE के बैरन कॉर्बिन और बॉलीवुड बॉयज के लिए प्लान के बारे में भी अफवाहें हैं। पेज और ईवा मैरी का भविष्य भी अफवाहों की फैक्ट्री का हिस्सा रहा। यहां हम इस हफ्ते की ऐसी ही कुछ अफवाहों का जिक्र और उनका विश्लेषण करेंगे।
बैरन कॉर्बिन को दोबारा से नए रूप में खड़ा किया जा रहा है
Wrestling Observer के अनुसार, WWE बैरन कॉर्बिन को दोबारा से नए रूप में खड़ा करने की प्लानिंग कर रहा है ताकि वो उन्हें अब और आगे बढ़ा सकें।
यह समझा जा सकता है कि WWE कॉर्बिन को बढ़ावा देना चाहता है। हालांकि उनको रीपैकेज करने की जररूत संदेहास्पद है,क्योंकि लोन वुल्फ का वर्तमान कैरेक्टर बिना संदेह उनके लिए अच्छा काम कर रहा है। यह कॉर्बिन के वास्तविक जीवन से मेल खाता है और इसकी वजह से वो अपने फैंस से आसानी से जुड़़ जाते हैं।
लेकिन फिर भी चूंकि WWE ऐसे ही अजीबोगरीब फैसलों के लिए जाना जाता है इसलिए हो सकता है की जल्द ही हमें कॉर्बिन एक नए लुक ने नजर आएं। इस समय कॉर्बिन के किरदार को बदलने के फैसले के गलत होने की संभावना भी ज्यादा है। अगर WWE कुछ छोटे मोटे बदलाव करने जा रहा है तो इसका शायद उतना प्रभाव न पड़े लेकिन अगर पूरा किरदार ही बदलने का विचार हो रहा है तो यह उस लय को तोड़ भी सकता है जिसमें कि इस समय कॉर्बिन हैं।