शेल्टन बेंजामिन वापस नहीं आएंगे
केज साइड सीट के अफवाहों वाले सेक्शन की रिपोर्ट के अनुसार, WWE शायद अब शेल्टन बेंजामिन को वापस नहीं बुलाने जा रहा। इस साल की शुरुआत में ही शेल्टन बेंजामिन की वापसी होनी थी। बहरहाल उस समय, चोट की वजह से उनकी वापसी नहीं हो पायी लेकिन पूरी तरह से ठीक हो जाने के बाद उनकी दोबारा से वापसी की पूरी उम्मीद थी। हालांकि हालिया अफवाहें इस उम्मीद के विपरीत आ रही हैं। अगर ठीक से सोचा जाये तो बेंजामिन अभी भी इस बिज़नेस के लिए एक बड़ा नाम हैं। कोई भी प्रमोशन उन्हें अपने रोस्टर में मिलाने में ख़ुशी महसूस करेगा। इसे देखते हुए इस बात पर यकीन करना जरा मुश्किल लगता है कि WWE इससे अलग सोचता है। बेंजामिन का WWE में वापस नहीं नहीं लौटना निश्चित रूप से फैंस को निराश करेगा। उनका अनुभव और एथेलिटिस्म उन्हें WWE के रोस्टर के सबसे अहम हिस्सों में से एक बना देता है। वहीँ दूसरी और, अगर वो WWE में वापस नहीं आते तो इसका मतलब होगा कि हम उन्हें अब किसी दूसरे प्रमोशन में देखेंगे जिसमें इम्पैक्ट रैसलिंग की संभावना भी शामिल है। लेखक - रंजीत रविंद्रन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव