अगर आप इस समय WWE के फैन हैं , तो इससे अच्छा आपके लिए कुछ नहीं हो सकता। रैसलिंग बिजनेस बदलाव के दौर से गुजर रहा हैं और WWE भी ब्रैंड स्पिलट को देखते हुए काफी बदलाव कर रहा हैं। इस वक्त काफी अफवाहें सामने आ रही हैं, जिसे देखने के लिए सारे फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। हाल ही में जो कदम ब्रॉक लेसनर ने उठाया, उससे इंटरनेट फैन बेस में भी काफी उत्सुकता नज़र आई हैं। अफवाहों की माने तो, WWE कई पुराने स्टार्स को ब्रैंड स्पिलट को देखते हुए कंपनी में वापस बुलाना चाहती हैं और इसलिए WWE ने उन स्टार्स के साथ नई डील की है, जिन्हें कुछ समय पहले कंपनी से निकाला गया था। इसके अलावा और भी बहुत कुछ होने की उम्मीद हैं। आइये नज़र डालते हैं उन रूमर्स पर। #1 कुछ शानदार मुक़ाबले जिस तरह का टैलंट इस समय WWE में नज़र आ रहा हैं, उससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में कुछ शानदार मुक़ाबले देखने को मिल सकते हैं। उन्हीं मुकाबलों में से एक है शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच। WWE इस मैच को समरस्लैम में कराना चाहती हैं और उम्मीद हैं, इन दोनों को पूरी लाइमलाइट भी मिलेगी। एक और मैच जो WWE कराने की सोच रहा हैं, वो हैं समाओ जो और शिनसुके नाकामुरा के बीच और वो भी NXT चैंपियनशिप के लिए। इस मैच को तभी कराया जाएगा, जब नाकामुरा अपना हिसाब फिन बैलर के साथ पूरा कर लेंगे । अब तो ऐसा ही लगा रहा कि नाकामुरा अभी कुछ और समय के लिए NXT में रहेंगे और यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि जो को टाइटल मैच में भी हरा देंगे। #2 रैंडी ऑर्टन और द मिज़ की वापसी पिछले कुछ समय से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रैंडी ऑर्टन जल्द वापसी करेंगे, लेकिन उनका समरस्लैम से पहले वापस आना बहुत मुश्किल हैं। रैंडी ऑर्टन के लिए जो वापसी के लिए पहली डेट दी गई, वो समरस्लैम के बाद की है। इससे सारे फैंस को काफी धक्का लगेगा, क्योंकि वो उन्हें ब्रैंड स्पलिट से पहले देखना चाहते हैं। इसका मतलब यह भी हैं कि रैंडी ऑर्टन ब्रैंड स्पिलट के लिए होने वाले सारे ड्राफ्ट्स के समय वो मिस करेंगे। एक और सुपरस्टार जोकि रिंग से दूर हैं, वो हैं द मिज़। इस समय वो अपनी आने वाली फिल्म मरीन-5 में बिजी हैं, लेकिन इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन के अगले हफ्ते तक वापस आने की उम्मीद हैं। वो कंपनी में तो अगले हफ्ते तक आ जाएंगे, लेकिन वो टीवी पर का नज़र आएंगे इसका अंदाज़ा किसी को नहीं हैं। #3 कोडी रोड्स के साथ नया करार कोडी रोड्स और WWE के बीच हुए झगड़े से, रैसलिंग बिजनेस में काफी खलबली मच गई हैं। कंपनी से अलग होने के बाद, कोडी ने उन विरोधियों की लिस्ट बनाई, जिनके खिलाफ वो लड़ना चाहते हैं और उन्हें आने वाले महीनों के लिए कुछ शानदार मैच भी मिल सकते हैं। WWE जिनके पास अभी भी स्टारडस्ट के किरदार के सारे राइट्स है, पर वो अब कोडी को एक लेजेंड के किरदार में इस्तेमाल करना चाहती हैं। अगर कोडी ने इस डील पर साइन भी कर दिए, तब भी यह बात पक्की नहीं हैं कि WWE में वो वापस आएंगे या नहीं, क्योंकि वो बाहर रहकर काफी एंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा कोडी हॉलीवुड में भी जाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी के लिए वो कई मीटिंग का भी हिस्सा रह चुके हैं। #4 NXT स्टार्स की मेन रोस्टर में एंट्री ब्रैंड स्पिलट को देखते हुए NXT स्टार्स का मेन रोस्टर में आना तय हैं। WWE को दोनों ब्रैंड्स को भरने के लिए रैसलर्स की जरूरत होंगी और जो नाम जोकि मेन रोस्टर में आ सकते हैं, वो हैं ऑस्टिन एरिस, फिन बैलर, निया जैक्स और अमेरिकन एल्फा। फिन की मेन रोस्टर में एंट्री काफी समय से टाली जा रही हैं और जैसे कि क्लब अभी एक अलग ही दिशा में जा रहा है, तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बैलर को किस जगह इस्तेमाल किया जाता हैं। अमेरिकन एल्फा, टैग टीम के रूप में काफी प्रभावित करते हैं। ऑस्टिन ऐरिस इस लिस्ट में एक ऐसा नाम हैं, जिनके पास काफी अनुभव है और वो काफी कुछ कर भी सकते है। WWE के सामने यह दिक्कत होगी कि वो उन्हें किस स्टोरीलाइन में रखे और उन्हें इस तरह इस्तेमाल करना होगा कि उनके फैंस भी प्रभावित न हो। #5 डीन एम्ब्रोज़ का बैटलग्राउंड में चैंपियनशिप हारना डीन एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक में अपना ब्रीफकेस कैश इन करकर इतिहास रचा। वो पहली बार WWE चैम्पियन भी बने, लेकिन रूमर्स की माने तो एम्ब्रोज़ बैटलग्राउंड में अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे। वो अपने टाइटल को रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि एम्ब्रोज़ के टाइटल गवांने से कोई सेंस बनती नज़र नहीं आ रही हैं। अगर एम्ब्रोज़ टाइटल हारते हैं, तो रोलिन्स इसको जीतने के सबसे बड़े दावेदार बन जाते हैं, रेंस अपने बैन के बाद वापसी करेंगे और रेंस को दोबारा चैम्पियन बनाने से लॉकर रूम में सही संदेश नहीं जाएगा। बैटलग्राउंड सही दिशा में जाता नज़र आ रहा हैं? लेखक- रंजिथ रविंदरन, अनुवादक- मयंक महता