जिस तरह का टैलंट इस समय WWE में नज़र आ रहा हैं, उससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में कुछ शानदार मुक़ाबले देखने को मिल सकते हैं। उन्हीं मुकाबलों में से एक है शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच। WWE इस मैच को समरस्लैम में कराना चाहती हैं और उम्मीद हैं, इन दोनों को पूरी लाइमलाइट भी मिलेगी। एक और मैच जो WWE कराने की सोच रहा हैं, वो हैं समाओ जो और शिनसुके नाकामुरा के बीच और वो भी NXT चैंपियनशिप के लिए। इस मैच को तभी कराया जाएगा, जब नाकामुरा अपना हिसाब फिन बैलर के साथ पूरा कर लेंगे । अब तो ऐसा ही लगा रहा कि नाकामुरा अभी कुछ और समय के लिए NXT में रहेंगे और यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि जो को टाइटल मैच में भी हरा देंगे।
Edited by Staff Editor