Ad
कोडी रोड्स और WWE के बीच हुए झगड़े से, रैसलिंग बिजनेस में काफी खलबली मच गई हैं। कंपनी से अलग होने के बाद, कोडी ने उन विरोधियों की लिस्ट बनाई, जिनके खिलाफ वो लड़ना चाहते हैं और उन्हें आने वाले महीनों के लिए कुछ शानदार मैच भी मिल सकते हैं। WWE जिनके पास अभी भी स्टारडस्ट के किरदार के सारे राइट्स है, पर वो अब कोडी को एक लेजेंड के किरदार में इस्तेमाल करना चाहती हैं। अगर कोडी ने इस डील पर साइन भी कर दिए, तब भी यह बात पक्की नहीं हैं कि WWE में वो वापस आएंगे या नहीं, क्योंकि वो बाहर रहकर काफी एंजॉय कर रहे हैं। इसके अलावा कोडी हॉलीवुड में भी जाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी के लिए वो कई मीटिंग का भी हिस्सा रह चुके हैं।
Edited by Staff Editor