Ad
ब्रैंड स्पिलट को देखते हुए NXT स्टार्स का मेन रोस्टर में आना तय हैं। WWE को दोनों ब्रैंड्स को भरने के लिए रैसलर्स की जरूरत होंगी और जो नाम जोकि मेन रोस्टर में आ सकते हैं, वो हैं ऑस्टिन एरिस, फिन बैलर, निया जैक्स और अमेरिकन एल्फा। फिन की मेन रोस्टर में एंट्री काफी समय से टाली जा रही हैं और जैसे कि क्लब अभी एक अलग ही दिशा में जा रहा है, तो यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बैलर को किस जगह इस्तेमाल किया जाता हैं। अमेरिकन एल्फा, टैग टीम के रूप में काफी प्रभावित करते हैं। ऑस्टिन ऐरिस इस लिस्ट में एक ऐसा नाम हैं, जिनके पास काफी अनुभव है और वो काफी कुछ कर भी सकते है। WWE के सामने यह दिक्कत होगी कि वो उन्हें किस स्टोरीलाइन में रखे और उन्हें इस तरह इस्तेमाल करना होगा कि उनके फैंस भी प्रभावित न हो।
Edited by Staff Editor