Ad
डीन एम्ब्रोज़ ने मनी इन द बैंक में अपना ब्रीफकेस कैश इन करकर इतिहास रचा। वो पहली बार WWE चैम्पियन भी बने, लेकिन रूमर्स की माने तो एम्ब्रोज़ बैटलग्राउंड में अपनी चैंपियनशिप हार जाएंगे। वो अपने टाइटल को रोमन रेंस और सैथ रोलिन्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। हालांकि एम्ब्रोज़ के टाइटल गवांने से कोई सेंस बनती नज़र नहीं आ रही हैं। अगर एम्ब्रोज़ टाइटल हारते हैं, तो रोलिन्स इसको जीतने के सबसे बड़े दावेदार बन जाते हैं, रेंस अपने बैन के बाद वापसी करेंगे और रेंस को दोबारा चैम्पियन बनाने से लॉकर रूम में सही संदेश नहीं जाएगा। बैटलग्राउंड सही दिशा में जाता नज़र आ रहा हैं? लेखक- रंजिथ रविंदरन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor