WWE में इस हफ्ते की अफवाहें और विश्लेषण: 2 अक्टूबर 2016

big 1

रैस्लिंग के इतिहास में एक और हफ्ता बीत चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी कई अफवाहें फैली हैं। TNA की खरीदी की बातें चारों ओर फैली हुई थी और अभी भी इसपर चर्चा जारी है क्योंकि इस कंपनी का भविष्य को लेकर बातें अभी भी नहीं सुलझी हैं। कुछ बड़ी अफवाहें ऐसी भी उडी थी कि जॉन सीना को हॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिलने वाला है। इसके अलावा दो वेटेरन WWE सुपरस्टार की अटकलों की भी बातें हुई। आइये नजर डालते हैं पिछले सात दिनों की बड़ी अफवाहों पर, जो हर जगह चर्चा पर रही है। 1-बिग शो और मार्क हेनरी के लिए नए किरदार मार्क हेनरी और बिग शो की कम उपस्तिथियों को देखकर यह जाहिर होता है कि इन दोनों रैसलर्स के किरदारों में बदलाव आने वाला है। दोनों ही दिग्गज तैयार हैं, कंपनी में नई जिम्मेदारियों के लिए और मौजूदा शैड्यूल उनके लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। हाल ही में डी वॉन डडली ने इस कंपनी के लिए एक रोड एजेंट के तौर पर कमान संभाली है। फिलहाल अभी यह पूरी तरह तय नहीं हुआ है कि हेनरी और शो का रोल क्या रहेगा। लेकिन यह बात तो पक्की है कि WWE से इनका नाता जुड़ा रहेगा। वही दूसरी ओर बिग शो की भिड़ंत पूर्व NBA के खिलाडी शैक ओ'नील से जाहिर तौर पर रैसलमेनिया पर आयोजित करवाने की बातें भी चल रही है। यह मैच पूर्व WWE चैंपियन बिग शो के लिए एक रिटायरमेंट मैच हो सकता है। 2.शेमस और सिजेरो की टैग टीम के पीछे की योजना big 2 WWE ने इस हफ्ते एक आश्चर्यजनक टैग टीम बनाई, जब उन्होंने सिजारो और शेमस को एक टैग टीम के रूप में पेश किया। यह सब सिजेरो को व्यस्त रखने के लिए किया गया है क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ ख़त्म होने वाला है। यह टीम शेमस को कुछ दिनों के लिए व्यस्त रखने के लिए बनाई गयी है ताकि अगर सिजेरो ने कंपनी को नहीं छोड़ी तो फिर यह टैग टीम को तोड़ा जा सकता है। ऐसे ही एक और सुपरस्टार डॉल्फ ज़िगलर हैं जिनका कॉन्ट्रैक्ट नो मर्सी के बाद ख़त्म होने वाला है, मगर ज़िगलर इस कंपनी में अभी रहेंगे हालांकि नो मर्सी के बाद वे एक बड़ा ब्रेक ले सकते हैं जिसके बाद वे एक नए किरदार में वापसी कर सकते हैं। 3 . रॉ टैलेंट अपडेट्स big 3 WWE साशा बैंक्स को एक बार फिर से विमेन्स चैंपियन बनाने के बारे में सोच रही है। मगर यह बात "हैल इन ए सेल" पे-पर-व्यू में नहीं होगा। ऐसा बिल्कुल भी तय नहीं था कि वे इतना जल्दी चैंपियनशिप हार जाएंगी मगर यह कंपनी की तरफ से गलती थी। असल में कंपनी ने साशा को लगी चोट और उसकी रिकवरी को लेकर गलत अंदाजा लगा लिए था। वहीं दूसरी ओर WWE क्रिएटिव टीम की नजरें डैना ब्रूक पर भी हैं और सूत्रों की मानें तो उन्हें बहुत जल्द ही पुश मिलने वाला है । उनको एक बेबीफेस के रूप में भी देखा जा सकता है। खबरें ऐसी भी आई हैं कि ल्यूक हार्पर रॉ की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं क्योंकि हाल ही में उन्हें रॉ के लाइव के एडवर्टाइज किया गया है। 4. TNA की खरीदी से जुडी अफवाहें big 4 जैसा कि आपको पहले भी बताया गया था कि TNA पूरे हफ्ते भर सुर्ख़ियों में रहा है। आपको बता दें कि TNA का भविष्य अभी भी उलझा हुआ है। अफवाहों की मानें तो मौजूद हालात में अभी चार कंपनियां कतार में हैं जो TNA को खरीदना चाहती हैं। इनमे शामिल हैं बिली कॉर्गन जिनके पीछे अभी पूरा TNA टैलेंट खड़ा है। सभी चाहते हैं कि डिक्सी कार्टर को TNA की मालिकी से हटा दिया जाए क्योंकि उन्होंने पूरी परिस्तिथियों को बिगाड़ के रख दिया है। रिंग ऑफ़ हॉनर की पैरेंट कंपनी सिंक्लेयर ब्राडकास्टिंग के साथ WWE भी इस कंपनी को खरीदने पर नजर बनाए हुए है। खुश खबरी यह है कि बाउंड फॉर ग्लोरी इवेंट हो रहा है और उसपर इससे कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर WWE ने TNA को खरीद लिया तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि कुछ रैसलर्स जैसे कि मैट हार्डी WWE में एक रेगुलर किरदार निभाने लगेंगे। 5. जॉन सीना "मार्वल" की मूवी में दिख सकते हैं big 5 जॉन सीना आजकल WWE में कभी होते हैं, कभी नहीं। हाल ही में फैली अफवाहों को सुन कर यह लगता है कि जॉन सीना का यह रूटीन अभी कुछ दिनों तक ऐसा ही चलेगा। मार्क मिल्लर जोकि "सुपीरियर" नाम की कॉमिक्स के लेखक हैं, उन्होंने जॉन सीना से कहा है कि वे उनकी इस कॉमिक्स पर बन रही फिल्म में लीड किरदार निभाएं। 21st सेंचुरी फॉक्स ने हाल ही में कॉमिक्स पर आधारित फिल्में बनाने की इजाजत ले ली है। अगर सीना ने यह रोल किया तो यह उनका हॉलीवुड में एक बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है। यह बात उनके WWE के करियर में परछाई भी डाल सकती है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications