रैंडी ऑर्टन के बाद लाइव इवेंट में बीस्ट के सामने होगा कौन सा सुपरस्टार?
Advertisement
इस रविवार समाप्त हुआ है रॉ का दूसरा एक्सक्लूजिव पे-पर-व्यू हैल इन ए सैल और बहुत हद तक पीपीवी ने फैंस ने खुश भी किया है, खासकर ऐतिहासिक विमेन्स चैंपियनशिप मेन इवेंट ने।
अब हैल इन ए सैल खत्म हो चुका है और WWE का ध्यान होगा सर्वाइवर सीरीज को बिल्ड अप करने में, जहां गोल्डबर्ड और ब्रॉक लैसनर आमने सामने होंगे।
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी कई अफवाहें सामने आ रही है और इस स्लाइड में हम उन्हीं अफवाहों पर नज़र डालेंगे।
1- लैसनर vs सैमी जेन लाइव इवेंट में
3 दिसंबर को मेक्सिको में होने वाले WWE लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर के आने की उम्मीद है। यह इवेंट सर्वाइवर सीरीज के बाद होगा, जहां उनका सामना गोल्डबर्ग से होगा।
अफवाहों की अनुसार तो उस लाइव इवेंटमें लैसनर का सामना सैमी जेन से होगा। आखिरी बार जब लैसनर ने लाइव इवेंट में हिस्सा लिया था, तो उनका सामना रैंडी ऑर्टन से हुआ था और वो मैच रैंडी के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं था।
सर्वाइवर सीरीज के लिए सैमी के लिए अभी कोई दिशा नहीं है और यह देखना दिलचस्प होगा कि WWE उनके साथ क्या करती है। यह बात हम सब जानते है कि सैमी जेन की मेक्सिको के साथ अच्छा खासा इतिहास है, इसका श्रेय उनके एल जेनरिको गिमिक को जाता है।