Ad
पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में रैंडी ऑर्टन ने केन के खिलाफ जाकर सबको हैरान कर दिया। अफवाहों की माने तो ऑर्टन वायट फैमिली को जॉइन कर सकते है, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है। रैंडी ने हील का रूप ले लिया उसका यह मतलब नहीं कि उन्होंने वायट फैमिली के साथ हाथ मिला लिया है। अपने बच्चे के जन्म को देखते हुए ऑर्टन का सर्वाइवर सीरीज में हिस्सा लेना भी मुश्किल है, हालांकि इस बीच वो टीवी पर नज़र आएंगे, जहां WWE उन्हें हील के रूप में स्ट्रॉंग पुश देगी। ऑर्टन का हील बनना कही उन्हें मेन इवेंट में जगह न दिला दें।
Edited by Staff Editor