Ad
निकी बैला को हाल ही में ट्रेनिंग के लिए क्लियर किया गया, अब उनका विश्लेषण किया जाएगा। इसकी नतीजों को देखकर ही WWE तय करेगी कि निकी बैला फिर से रैसलिंग करेंगी या नहीं। अगर वो क्लियर हो जाती हैं तो उन्हें स्मैकडाउन में रखा जाएगा। अफवाहें सामने आई हैं कि निकी बैला स्मैकडाउन में कंपनी का फेस होंगी, लेकिन वो पहले की तुलना में कम मैच लड़ेंगी। WWE स्मैकडाउन के लिए नई चैंपियनशिप लाने की तैयारी कर रही है। निकी के आने से कंपनी को काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor