Ad
हीथ स्लेटर "हॉटेस्ट फ्री एजेंट" एंगल कुछ महीनों के लिए जारी रहेगा। अफवाहें सामने आई थी कि स्लेटर को इवोल्व में दिखाया गया। ये WWE का आइडिया है। अभी के हालातों को देखने हुए स्टेलर अगले हफ्ते रायनो के खिलाफ मैच नहीं जीतने वाले। रोड्रिक स्ट्रॉन्ग WWE जॉइन करने वाले हैं। पिछले महीने रिंग ऑफ ऑनर ने एलान किया था कि वो कंपनी छोड़ रहे हैं, जिसके बाद काफी तरह की बातें सामने आई कि वो WWE में जा रहे हैं।
Edited by Staff Editor