इस हफ्ते मंडे नाईट RAW पर स्टेफ़नी मैकमैहन वापस लौट सकती हैं
Advertisement
रविवार रात तक रैसलिंग जगत एक्सट्रीम रूल्स की खबरें को लेकर सुर्खियां बटोर रहा था और हमें इस बात की खुशी है कि WWE ने हमे एक अच्छा शो दिया।
शो पर समोआ जो के यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने की बात सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। इस निर्णय के फायदे और नुकसान की बातों ने जल्द ही इंटरनेट पर सुर्खियां बना ली।
वहीं स्मैकडाउन लाइव पर शेन मैकमैहन ने महिलाओं के मनी इन द बैंक मैच की घोषणा कर दी। इसके अलावा WWE जगत की और भी कई बातें थी जिन्होंने पूरे समय इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरी।
यहां पर हम इस हफ्ते की अफवाहों पर चर्चा और उसका विश्लेषण करेंगे:
#5 हार्डी बॉयज़ अलग हो सकते हैं
अफवाह: केजसाइड सीट्स के अनुसार WWE जल्द ही हार्डी बोयज़ को अलग कर सकती है। एक्सट्रीम रूल्स पर जैफ हार्डी और मैट हार्डी, शेमस और सिजेरो के खिलाफ अपना रॉ टैग टीम चैंपिनशिप हार चुके हैं।
इसकी संभावना
Advertisement
: WWE द्वारा इस तरह दोनों भाईयों को अलग करने के निर्णय की हम उम्मीद कर रहे थे। जिस तरह एक्सट्रीम रूल्स पर हार्डी बोयज़ अपना ख़िताब हारी उसे देखकर ऐसा ही होते दिख रहा है। हार्डी बोयज़ को अलग कर के WWE दो नए सिंगल स्टार तैयार कर सकती है। ये निर्णय सही है या गलत ये देखने वाली बात है।
नतीजा: जैसा हमने पहले बताया हार्डी बोयज़ को अलग कर के WWE दो नए सिंगल रैसलर्स हमे देगी लेकिन इस समय शायद इसकी जरूरत नहीं है। इस समय WWE रॉस्टर पर कई सिंगल स्टार्स हैं और बिना ब्रोकेन गीमिक के मैट हार्डी असरदार नहीं लगेंगे।