रविवार रात तक रैसलिंग जगत एक्सट्रीम रूल्स की खबरें को लेकर सुर्खियां बटोर रहा था और हमें इस बात की खुशी है कि WWE ने हमे एक अच्छा शो दिया। शो पर समोआ जो के यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने की बात सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही। इस निर्णय के फायदे और नुकसान की बातों ने जल्द ही इंटरनेट पर सुर्खियां बना ली। वहीं स्मैकडाउन लाइव पर शेन मैकमैहन ने महिलाओं के मनी इन द बैंक मैच की घोषणा कर दी। इसके अलावा WWE जगत की और भी कई बातें थी जिन्होंने पूरे समय इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरी। यहां पर हम इस हफ्ते की अफवाहों पर चर्चा और उसका विश्लेषण करेंगे:
#5 हार्डी बॉयज़ अलग हो सकते हैं
अफवाह: केजसाइड सीट्स के अनुसार WWE जल्द ही हार्डी बोयज़ को अलग कर सकती है। एक्सट्रीम रूल्स पर जैफ हार्डी और मैट हार्डी, शेमस और सिजेरो के खिलाफ अपना रॉ टैग टीम चैंपिनशिप हार चुके हैं। इसकी संभावना: WWE द्वारा इस तरह दोनों भाईयों को अलग करने के निर्णय की हम उम्मीद कर रहे थे। जिस तरह एक्सट्रीम रूल्स पर हार्डी बोयज़ अपना ख़िताब हारी उसे देखकर ऐसा ही होते दिख रहा है। हार्डी बोयज़ को अलग कर के WWE दो नए सिंगल स्टार तैयार कर सकती है। ये निर्णय सही है या गलत ये देखने वाली बात है। नतीजा: जैसा हमने पहले बताया हार्डी बोयज़ को अलग कर के WWE दो नए सिंगल रैसलर्स हमे देगी लेकिन इस समय शायद इसकी जरूरत नहीं है। इस समय WWE रॉस्टर पर कई सिंगल स्टार्स हैं और बिना ब्रोकेन गीमिक के मैट हार्डी असरदार नहीं लगेंगे।
#4 WWE के साथ छह नए स्टार्स जुड़े
अफवाह: प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार WWE ने छह नए स्टार्स को अपने साथ जोडें है जिसमें दो इम्पैक्ट रैसलिंग के परफ़ॉर्मर हैं। रिपोर्ट के अनुसार थी त्रिनिदाद, गनर, एवी, निक्सन नेवेल, फेबियन ऐचरनर और एक्सेल डायएटर जूनियर WWE से जुड़े नए स्टार हैं। इसकी संभावना: इम्पैक्ट रैसलिंग में थी त्रिनिदाद, रोसिता के नाम से रैसलिंग किया करते थे और अभी ऑस्टिन एरीज के साथ उनका रिलेशनशिप है। वहीं फेबियन ऐचरनर ने क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में झलक दिखा कर पहले ही अपना नाम बना चुके हैं। इसलिए इन दोनों को साइन करना हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। वहीं बाकी चार परफॉर्मर्स भी इंडिपेंडेंट रैसलिंग के जाने माने नाम हैं। नतीजा: ऊपर बताए गए सभी रैसलर्स काफी अनुभवी हैं, लेकिन उन्हें WWE के सिस्टम से होकर गुजरना होगा। थी, गनर और एवी जैसे स्टार्स को NXT में लड़ते देखना रोमांचक होगा।
#3 WWE और हल्क हॉगन के बीच बातचीत चल रही है
अफवाह: द ऑब्ज़र्बर के अनुसार WWE हल्क हॉगन के वापसी को लेकर बात कर रही है। इसमें आगे खबर सुनने मिली है कि हल्क और विंस के बीच बात आगे बढ़ी है। इसकी संभावना: हल्क हॉगन WWE इतिहास एक बड़े स्टार हैं और इसलिए WWE द्वारा उनके वापसी को लेकर बातों का अर्थ बनता है। वो एम्बेसडर बनकर वापसी कर सकते हैं और अगर सब कुछ सही चला तो हमें जल्द ही हॉगन WWE टेलीविज़न पर भी दिखाई देंगे। नतीजा: WWE रॉस्टर पर एक बड़ा नाम जुड़ने से कंपनी को बहुत फायदा होगा। विवादित टिप्पणी के बाद भी वो एक लिकप्रिय चेहरे हैं।
#2 ब्रॉक लैसनर के हाथों समोआ जो की हार
अफवाह: द रैसलिंग ऑब्ज़र्बर ने ये दावा किया है कि एक्सट्रीम रूल्स पर फैटल 5 वे मैच जीतने वाला रैसलर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हार जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी दावा किया कि WWE समरस्लैम के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रौन स्ट्रोमैन के मैच की ओर बढ़ रही है। इसकी संभावना: समोआ जो को कभी भी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया था। लेकिन किसी को समोआ जो कि काबिलियत पर शक नहीं है। समरस्लैम पर WWE लैसनर बनाम स्ट्रोमैन के मैच की तैयारी कर रही है, ऐसे में स्ट्रोमैन लैसनर का पीछा करते दिख सकते हैं। नतीजा: जो का मुकाबला बड़ा ज़रूर है लेकिन यरः मजेदार भी होगा। एक्सट्रीम रूल्स के बाद रॉ टॉक शो पर उनका प्रोमो कमाल का था। इसके अलावा पॉल हेमन के खिलाफ उनका सेगमेंट भी दिलचस्प था।
#1 स्टेफ़नी मैकमैहन की वापसी
अफवाह:केजसाइड पर चल रही अफवाहों के अनुसार कोरी ग्रेव्स और कर्ट एंगल के बीच चल रही रहस्मई बातें सीधे सीधे स्टेफ़नी मैकमैहन के वापसी का रास्ता खोल सकती हैं। इसकी संभावना: स्टेफ़नी मैकमैहन जल्द ही टेलीविज़न पर वापसी करेंगी। WWE शायद एंगल और ग्रेव्स के ज़रिए ये करवाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इससे दो रास्ते निकलते हैं। इसके जरिये WWE ट्रिपल एच की भी वापसी करवा सकती है। नतीजा: रॉ पर स्टेफ़नी मैकमैहन की वापसी का मतलब है कर्ट और स्टेफ़नी के बीच पावर को लेकर खींच तान होगी। इस स्टोरीलाइन में कोरी ग्रेव्स को भी एक बड़ा मौका मिलेगा और ये उनके लिए अच्छी बात है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी