#4 WWE के साथ छह नए स्टार्स जुड़े
: प्रो रैसलिंग शीट के अनुसार WWE ने छह नए स्टार्स को अपने साथ जोडें है जिसमें दो इम्पैक्ट रैसलिंग के परफ़ॉर्मर हैं। रिपोर्ट के अनुसार थी त्रिनिदाद, गनर, एवी, निक्सन नेवेल, फेबियन ऐचरनर और एक्सेल डायएटर जूनियर WWE से जुड़े नए स्टार हैं। इसकी संभावना: इम्पैक्ट रैसलिंग में थी त्रिनिदाद, रोसिता के नाम से रैसलिंग किया करते थे और अभी ऑस्टिन एरीज के साथ उनका रिलेशनशिप है। वहीं फेबियन ऐचरनर ने क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में झलक दिखा कर पहले ही अपना नाम बना चुके हैं। इसलिए इन दोनों को साइन करना हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए। वहीं बाकी चार परफॉर्मर्स भी इंडिपेंडेंट रैसलिंग के जाने माने नाम हैं। नतीजा: ऊपर बताए गए सभी रैसलर्स काफी अनुभवी हैं, लेकिन उन्हें WWE के सिस्टम से होकर गुजरना होगा। थी, गनर और एवी जैसे स्टार्स को NXT में लड़ते देखना रोमांचक होगा।