#3 WWE और हल्क हॉगन के बीच बातचीत चल रही है
: द ऑब्ज़र्बर के अनुसार WWE हल्क हॉगन के वापसी को लेकर बात कर रही है। इसमें आगे खबर सुनने मिली है कि हल्क और विंस के बीच बात आगे बढ़ी है। इसकी संभावना: हल्क हॉगन WWE इतिहास एक बड़े स्टार हैं और इसलिए WWE द्वारा उनके वापसी को लेकर बातों का अर्थ बनता है। वो एम्बेसडर बनकर वापसी कर सकते हैं और अगर सब कुछ सही चला तो हमें जल्द ही हॉगन WWE टेलीविज़न पर भी दिखाई देंगे। नतीजा: WWE रॉस्टर पर एक बड़ा नाम जुड़ने से कंपनी को बहुत फायदा होगा। विवादित टिप्पणी के बाद भी वो एक लिकप्रिय चेहरे हैं।
Edited by Staff Editor