रैसलमेनिया 33 के समापन ने WWE के कैलेंडर में एक नए रोमांचक चरण की शुरुआत की है, इसी कड़ी में मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन पर ‘सुपरस्टार शेकअप’ के दौरान सुपरस्टार ब्रांड बदलेंगे। पिछले हफ्ते की गई बुकिंग के लिए गए निर्णयों से आगे की स्थिति स्पष्ट थी। पिछले हफ्ते दोनों ब्रांड पर डैब्यू, रिटर्न और दोनों ब्रांड पर चौंकाने वाली चीजें देखी गई। इस हफ्ते दोनों ब्रांड पर सुपरस्टार का शेकअप होना है। इन घटनाओं से यह सुनिश्चित हुआ कि इस हफ्ते अफवाहों की कोई कमी नहीं थी, और इस कड़ी में हमारे पास लंबी लिस्ट है। आइए इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें और उनके विश्लेषण पर एक नज़र डालते है।
जॉन सीना की जगह लेंगे शिंस्के नाकामुरा
Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार नाकामुरा को स्मैकडाउन में जॉन सीना की जगह एक टॉप स्टार के रुप में शामिल करने के लिए बुलाया गया है। वर्तमान समय में नाकामुरा WWE रोस्टर पर सबसे लोकप्रिय बेबीफेस में से एक हैं। वह NXT में टॉप स्टार थे, जिसके कारण उन्हें स्मैकडाउन में एक टॉप स्टार के रुप में पुश मिल सकता है। यह कहना शायद कि वह जॉन सीना की जगह लेने के लिए बुलाए गए, हमें लगता है कि इस बात को पचा पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन हमें लगता है कि WWE को इसकी जरुरत है। इसको देखते हुए हम कह सकते हैं कि कुछ शायद कुछ हद तक यह अफवाह सही हो सकती है। सीना के शेडयूल को देखते हुए WWE नाकामुरा को पुश दे सकता है, उनका रिएक्शन काफी हद तक एक बेबीफेस के रुप में है।
WWE से नाखुश बिग शो
एक्स-पैक 12360 के हाल ही के एपिसोड में यह बताया गया कि रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल पर अपनी बुंकिग को लेकर नाखुश हैं। शो पर उनकी और ब्रॉन स्ट्रोमैन की भी बात हुई। बिग शो इस बिजनेस के दिग्गज हैं और वह जानते हैं कि चीजे कैसे काम करती हैं। वह अभी भी कंपनी में हैं और उन्हें यंग टैलेंट के साथ आना पंसद है, और यही वह स्ट्रोमैन के साथ चाहते थे। मैच को दौरान दोनों के बीच एक शानदार पल देखने को मिला, लेकिन इतना समय उनकी स्टोरी को बताने के लिए काफी नहीं था। हम समझ सकते हैं कि बिग शो के नाखुश होने का क्या कारण है, और यह खबर सीन वाल्टमैन के अंदरूनी सूत्र से आ रही हैं, और यह विश्वास करना मुश्किल है कि अफवाह सच नहीं हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि बिग शो दिग्गज हैं, लेकिन उनकी WWE द्वारा बैटल रॉयल में बुंकिग सबसे बड़ी परेशानी की वज़ह बनी।
NXT से और रैसलर बुलाए जा सकते हैं
रैसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के अनुसार, एलियास सैमसन और एन्ड्रे़ड अल्मास को जल्द ही मेन रोस्टर में बुलाए जाने की उम्मीद है। रैसलमेनिया के बाद WWE के लिए NXT से मेन रोस्टर में सुपरस्टार को बुलाना कोई नई बात नहीं है, यहां तक कि कुछ सालों से यह एक ट्रे़ड के रुप में हो गया है। पिछले हफ्ते हमने कुछ बड़े नामों को मेन रोस्टर में आते देखा है। जिस तरह से WWE के पास से पार्ट-टाइमर रैसलर जा रहे हैं, उसको देखते हुए WWE को रॉ और स्मैकडाउन रोस्टर को गंभीरता से लेने के लिए सैमसन और अल्मास की संभवित रुप से जरुरत पड़ सकती है। एलियास सैमसन और एन्ड्रे़ड अलमास दोनों ही टैलेंटड सुपरस्टार हैं, लेकिन मेन रोस्टर पर उनकी सफलता WWE की बुंकिग पर निर्भर करेगी।
सुपरस्टार के शेकअप को लेकर अफवाह
पिछले हफ्ते से इंटरनेट पर सुपरस्टार के शेकअप की चारों तरफ चर्चा चल रही है। प्रो-रैसलिंग शीट, रैसलिंग ऑब्जर्वर और केजसाइड के सूत्रो से भी कुछ खबरें आई है। सबसे ज्यादा चर्चा सैथ रॉलिंस, एजे स्टाइल्स, एलेक्सा ब्लिस औऱ शार्लेट फ्लेयर के अपने-अपने ब्रांड बदलने की उम्मीद है। यह चार नाम सुपरस्टार शेकअप के लिए अफवाह में है और यह सुपरस्टार के शेकअप के लिए हेडलाइन बन सकते है। रॉलिंस के लिए रॉ पर कुछ नहीं रहा है उनकी स्टार पॉवर को देखते हुए स्मैकडाउन जाने से ब्रांड को फायदा रहेगा।
ब्रॉक लैसनर का शेड्यूल
WWE यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में ब्रॉक लैसनर के पेबैक को मिस करने की उम्मीद बढ़ जाती है और साथ केजसाइड सीट की रिपोर्ट के अनुसार वह ही मंडे नाइट के एपिसोड से लेकर पे-पर-व्यू तक बाहर रह सकता है। लैसनर के इस हल्के शेड्यूल के बारे में फैंस की शिकायत सुनना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। WWE में अपे आखिरी सफर में भी लैसनर को इस तरह से बुक किया गया था, और इस समय भी यह सारी चीजें उसी तरह से हो रही है जिनके आसपास बदलने की संभावना नहीं है इससे यह दर्शाता है कि यह अफवाह सही हो सकती है। लेखक: रेन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अकिंत कुमार