समरस्लैम से अब बस हम कुछ दिन दूर है, और WWE ने इस ब्लॉकबस्टर इवेंट के लिए कई शानदार मैच बुक किए है, हालांकि इसका कोई तुक नहीं बनता है कि जब WWE इतने बड़े इवेंट में बिजी हो और अफवाहें सामने न आए। इसी बीच GWF ने अल्बर्टो एल पैटर्न से GWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप छीन ली और उन्हें कई लंबे समय की योजनाओं के लिए बाध्य किया। आइए हम आपको बताते है उन लोगों या ख़बरों के बारे में जिन्होंने इस सप्ताह हमारा ध्यान अपनी ओर खींचा।
GWF की योजना बदल रही है
GWF की योजनाओं में बदलाव किया जा रहा है। Cage Side Seats के मुताबिक GWF बांउड फोर ग्लोरी और डेस्टिनेशन एक्स के मेन इवेंट के कार्यक्रमों की प्रक्रिया में है। यह अल्बर्टो एल पैटर्न से GWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनयशिप छीनने की प्रक्रिया है।कंपनी और एल्बर्टो के बीच संबंध काफी मजबूत हैै, जैसा की कंपनी कई एपिसोड को छोटे समय में टेप करते है, और इसको देखते हुए अल्बर्टो का संस्पेंशन उनके भविष्य पर बहुत प्रभाव डालेगा। कंपनी के दो बड़े इवेंट को देखते हुए कंपनी अपने चैंपियन को टीवी से दूर नहीं रख सकती है, लेकिन उनसे टाइटल छीनना एक सही कदम हो सकता है, क्योंकि अल्बर्टो अब चैंपियन नहीं रह गए है। इसके अलावा GWF रोस्टर पर कई टैलेंट मौजूद है जो इस ऐसी स्थिति को संभाल सकते हैं।
बिग शो पर टूट पड़ेंगे एंजो
Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार समरस्लैम पर एंजो अमोरे बिग शो पर हमला करते है, जहां बिग शो एक शार्क केज मैच में बिग कैस का सामना करेंगे। यह अफवाह किसी भी ओर जा सकती है, क्योंकि जैसा की आपने देखा कि हाइप के बाद भी एंजो और बिग कैस के अलग होने का WWE पूरा तरह से फायदा नहीं उठा पाई है, और न ही कैस को टॉप पर पुश कर पाई है। यह काफी चौंकाने वाला होगा कि अगर WWE स्टोरीलाइन में एक नया मोड़ लाकर एंजो को बिग कैस को हील के रुप बनाकर स्टोरी में नई जान डाल दे। हमारे ख्याल से एंजो और बिग कैस एक साथ रॉ टैग टीम डिवीजन के बेहतर हो सकते हैं, लेकिन एक ही समय में WWE एंजो और बिग कैस की स्टोरीलाइन एक बार फिर शुरु नहीं कर सकता है।
रोंडा राउजी और क्रिस साइबोर्ग पर अपडेट
Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार ने प्रो-रैसलिंग के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इसके साथ ही क्रिस साइबोर्ग के बारें में ऐसी खबरें सुनने को आई है कि वह WWE से नाखुश है, क्योंकि समरस्लैम पर उनका बैकी लिंच के साथ मैच नहीं मिला। इसके अलावा UFC विमेंस फीदरवेट चैंपियन ने यह भी सकेंत दिया कि रोंडा का इस मैच में रोल देखने को मिल सकता है। साइबोर्ग के दावों में और विस्तार हो सकता है क्योंकि वह राउजी के साथ पहले से हैं, लेकिन अगर फिर भी WWE को राउजी और साइबोर्ग में किसी एक को चुनना हो तो WWE रोंडा राउजी को चुनेगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी ंमांग ज्यादा है। इसके अलावा राउजी को प्रो-रैसलिंग में यूज करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं बचा है। वह प्रभावी रुप से WWE में मजबूत होकर डेब्यू कर सकती हैं। इसके अलावा हम राउजी और साइबोर्ग पर किसी और दिन बात करेंगे। रॉ पर जॉन सीना Cageside Seats पर चल रही अफवाहों पर अगर गौर करें तो जॉन सीना समरस्लैम के बाद मंडे नाइट रॉ में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। सीना समरस्लैम पर बैरन कॉर्बिन का सामना करेंगे। इस मैच के बाद सीना के पास स्मैकडाउन में करने के लिए कुछ नहीं है। सीना ने भी नाकामुरा और एजे स्टाइल्स सबको पार कर लिए है, और इसके अलावा वह जिंदर महल से फिउड करने का मौका भी चुके हैं। हमें लगता है कि रॉ पर सीना के लिए काफी अच्छी फिउड हो सकती हैं। सीना को स्मैकडाउन से ज्यादा रॉ पर मौके मिल सकते हैं। हमें उनकी यहां पर बड़ी फिउड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा WWE का फ्लैगशिप शो भी आ रहा है जिसमें कई टैलेंट और स्टार पॉवर देखने को मिलेंगे।
बड़े टैग-टीम मैच का प्लान
The Wrestling Observer कि रिपोर्ट के अनुसार WWE, MMA हॉर्सवुमेन और WWE हॉर्सवुमेन के बीच एक मैच कराने का प्लान बना रहा है। इससे पहले आपको बता दें कि शुरु से ही रौंडा राउजी के WWE टेलीविजन पर देखने की संभावना ज्यादा लगती है।हाल ही में रोंडा के प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिग करने की बात सामने आई थी, और शायना बास्ज़लर जो कि प्रो-रैसलर है जिन्होंने मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में भाग लिया था। इन दोनों विमेंस को मरीना शफीर और जेसामिन ड्यूक के साथ मे यंग क्लासिक पर WWE हार्सवुमेन के साथ एक मौका दे सकते हैं। रोंडा और उनकी गैंग को या तो सरवाइवर सीरीज या फिर रैसलमेनिया पर होना WWE के लिए बड़ा मौका हो सकता है। इसके अलावा WWE शो को देखते हुए विमेंस डिवीजन में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकता है, अगर यह मैच सफल हुआ तो। लेखक: रेन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अंकित कुमार