बिग शो पर टूट पड़ेंगे एंजो
Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार समरस्लैम पर एंजो अमोरे बिग शो पर हमला करते है, जहां बिग शो एक शार्क केज मैच में बिग कैस का सामना करेंगे। यह अफवाह किसी भी ओर जा सकती है, क्योंकि जैसा की आपने देखा कि हाइप के बाद भी एंजो और बिग कैस के अलग होने का WWE पूरा तरह से फायदा नहीं उठा पाई है, और न ही कैस को टॉप पर पुश कर पाई है। यह काफी चौंकाने वाला होगा कि अगर WWE स्टोरीलाइन में एक नया मोड़ लाकर एंजो को बिग कैस को हील के रुप बनाकर स्टोरी में नई जान डाल दे। हमारे ख्याल से एंजो और बिग कैस एक साथ रॉ टैग टीम डिवीजन के बेहतर हो सकते हैं, लेकिन एक ही समय में WWE एंजो और बिग कैस की स्टोरीलाइन एक बार फिर शुरु नहीं कर सकता है।
Edited by Staff Editor