रोंडा राउजी और क्रिस साइबोर्ग पर अपडेट
Cageside Seats की रिपोर्ट के अनुसार ने प्रो-रैसलिंग के लिए अपनी ट्रेनिंग शुरु कर दी है। इसके साथ ही क्रिस साइबोर्ग के बारें में ऐसी खबरें सुनने को आई है कि वह WWE से नाखुश है, क्योंकि समरस्लैम पर उनका बैकी लिंच के साथ मैच नहीं मिला। इसके अलावा UFC विमेंस फीदरवेट चैंपियन ने यह भी सकेंत दिया कि रोंडा का इस मैच में रोल देखने को मिल सकता है। साइबोर्ग के दावों में और विस्तार हो सकता है क्योंकि वह राउजी के साथ पहले से हैं, लेकिन अगर फिर भी WWE को राउजी और साइबोर्ग में किसी एक को चुनना हो तो WWE रोंडा राउजी को चुनेगा, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर उनकी ंमांग ज्यादा है। इसके अलावा राउजी को प्रो-रैसलिंग में यूज करने के लिए ज्यादा समय भी नहीं बचा है। वह प्रभावी रुप से WWE में मजबूत होकर डेब्यू कर सकती हैं। इसके अलावा हम राउजी और साइबोर्ग पर किसी और दिन बात करेंगे।