Cageside Seats पर चल रही अफवाहों पर अगर गौर करें तो जॉन सीना समरस्लैम के बाद मंडे नाइट रॉ में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। सीना समरस्लैम पर बैरन कॉर्बिन का सामना करेंगे। इस मैच के बाद सीना के पास स्मैकडाउन में करने के लिए कुछ नहीं है। सीना ने भी नाकामुरा और एजे स्टाइल्स सबको पार कर लिए है, और इसके अलावा वह जिंदर महल से फिउड करने का मौका भी चुके हैं। हमें लगता है कि रॉ पर सीना के लिए काफी अच्छी फिउड हो सकती हैं। सीना को स्मैकडाउन से ज्यादा रॉ पर मौके मिल सकते हैं। हमें उनकी यहां पर बड़ी फिउड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा WWE का फ्लैगशिप शो भी आ रहा है जिसमें कई टैलेंट और स्टार पॉवर देखने को मिलेंगे।
Edited by Staff Editor