बड़े टैग-टीम मैच का प्लान
The Wrestling Observer कि रिपोर्ट के अनुसार WWE, MMA हॉर्सवुमेन और WWE हॉर्सवुमेन के बीच एक मैच कराने का प्लान बना रहा है। इससे पहले आपको बता दें कि शुरु से ही रौंडा राउजी के WWE टेलीविजन पर देखने की संभावना ज्यादा लगती है।हाल ही में रोंडा के प्रोफेशनल रैसलिंग की ट्रेनिग करने की बात सामने आई थी, और शायना बास्ज़लर जो कि प्रो-रैसलर है जिन्होंने मे यंग क्लासिक टूर्नामेंट में भाग लिया था। इन दोनों विमेंस को मरीना शफीर और जेसामिन ड्यूक के साथ मे यंग क्लासिक पर WWE हार्सवुमेन के साथ एक मौका दे सकते हैं। रोंडा और उनकी गैंग को या तो सरवाइवर सीरीज या फिर रैसलमेनिया पर होना WWE के लिए बड़ा मौका हो सकता है। इसके अलावा WWE शो को देखते हुए विमेंस डिवीजन में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकता है, अगर यह मैच सफल हुआ तो। लेखक: रेन्जिथ रविंद्रन, अनुवादक: अंकित कुमार