एक और WWE एक्शन से भरा हुआ सप्ताह अब किताब में दर्ज हो चुका है और रैसलमेनिया के रास्ते की ओर एक और बढ़ चुका है। इससे पहले, इस रास्ते पर चलते हुए WWE का एक बड़ा पे पर व्यू भी खत्म हो चुका है।
इस सप्ताह की ज्यादातर अफवाह बड़ी तस्वीर को साफ़ करने पर ही आधारित रही। रैसलमेनिया को लेकर बनी हुई अनिश्चितता इन अफवाहों का सबसे बड़ा केंद्र था। रैसलमेनिया को लेकर अभी कुछ बड़े सिरदर्द बाकी हैं जिनको दूर करना WWE के लिए इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है।
इसके अलावा, WWE का पूर्व डीवाज़ को रोस्टर पर वापस लाने की संभावना भी इन अफवाहों की फैक्ट्री का प्रोडक्ट बने हुए हैं। द ब्रोकन हार्डीज़ भी बहस का मुद्दा बने हुए हैं और हर सप्ताह हम ऐसे ही कुछ बड़ी व खास अफवाहों का विश्लेषण करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि किस अफवाह में कितना दम है
WrestleMania को लेकर अनिश्चितता
बावजूद इसके कि शो अब बेहद करीब आ गया है, WrestleMania के बारे में अभी तक काफी अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। एक खास समस्या यह है कि इस समय WWE को शैक ओ नील के बारे में भी सोचना है। बिग शो और उनके बीच एक मैच की अफवाहें काफी समय से फ़ैल रही हैं लेकिन कुछ भी अभी तक तय नहीं हो पाया है।
बिग शो ने इस मैच के बारे में बोल दिया है और अब यह WWE पर निर्भर है कि वे शैक को इस मैच के लिए कैसे सहमत करते हैं।
द ब्रोकन हार्डीज़ को WrestleMania में लेकर आएं
ब्रोकन हार्डीज़ की सफलता ने बुरे दौर में भी इंपैक्ट रैसलिंग की मदद की है। अफवाहें बता रही हैं कि मैट और जैफ रैसलमेनिया में दिखाई दे सकते हैं और विंस की इस दुनिया में अपने ब्रोकन यूनिवर्स का विस्तार कर सकते हैं।
इस सप्ताह हार्डीज़ के TNA को छोड़कर रैसलमेनिया में आने की संभावना भी अफवाहों की फैक्ट्री में चर्चा का प्रमुख केंद्र बना रहा। हार्डीज़ का TNA के साथ कॉन्ट्रैक्ट की स्थिति साफ़ नहीं हुई है और यही बात इस अफवाह को हवा दे रही है।इस विचार पर काम करना अच्छा तो होगा पर साथ ही यह बेहद मुश्किल काम भी है।
विक्टोरिया और कैली कैली की शायद वापसी हो जाये
मिकी जेम्स की वापसी काफी सफल साबित हुई थी और इसी सफलता ने अब दो और नामों की वापसी का रास्ता खोल दिया है। अफवाहें हैं कि विक्टोरिया और कैली कैली WWE में अपनी वापसी करने जा रही हैं।
कैली कैली के बारे में अफवाहें तब से उठना शुरू हुई जब ये पूर्व WWE डीवा लॉस वेगास में हुए रॉ में बैक स्टेज में दिखाई दी थी। कारण यही बताए गए कि यह 30 साल की रैसलर वहां अपने कुछ दोस्तों और स्टाफ से मिलने आयी थी लेकिन कुछ अलग सूत्र बताते हैं कि वो शायद वो जल्द ही सरप्राइज रिटर्न करने के मूड में हैं। इसी तरह विक्टोरिया ने भी संभावित वापसी के संकेत दिए थे और उनकी वापसी की अफवाह इंटरनेट पर भी फ़ैल रही है।
फिन बैलर वापसी के लिए तैयार हैं
फिन बैलर की मार्च के अंत तक वापसी होनी थी लेकिन अफवाहें बता रही हैं कि बैलर का टेलीविजन रिटर्न इससे पहले ही हो सकता है।
बैलर को चोट के कारण WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी और इसीलिए उनका सीधे टाइटल मैच से ही वापसी करना भी समझ में भी आता है।
इससे पहले उम्मीद थी की वो रॉयल रंबल के समय तक फिट हो जायेंगे लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं पाया और अब ध्यान रैसलमेनिया पर है।
बैलर की वापसी फैंस को रोमांचित करेगी लेकिन यह WWE के लिए एक सिरदर्द भी है। रैसलमेनिया के प्लान में बलोर को फिट करना एक मुश्किल काम है और यह ज्यादा अच्छा होगा की WWE उन्हें रैसलमेनिया के बाद के सीजन के लिए बचा कर रखे।
ब्रे वायट का फेस टर्न करना
कुछ समय से स्मैक डाउन लाइव पर रैंडी ऑर्टन - ब्रे वायट की अज़ीब स्थिति अस्पष्ट और चर्चा का विषय बनी हुई है। ऑर्टन ने रॉयल रंबल को जीता और फिर ब्रे ने भी एलिमिनेशन चैम्बर में WWE चैंपियनशिप को जीत लिया।
जब हमने यह सोचने लगे कि अब ऑर्टन बनाम ब्रे वायट का टाइटल मैच होने जा रहा है तभी ऑर्टन ने यह कह दिया कि वो अपने मास्टर ब्रे वायट के खिलाफ टाइटल का मुकाबला नहीं लड़ेंगे।
वहीं आज एजे स्टाइल्स नंबर 1 कंटैंडर बने और रैंडी ऑर्टन ब्रे वायट के खिलाफ हो गए। ब्रे वायट को लेकर तस्वीर साफ होना बाकी है।
लेखक - रणजीत रविंद्रन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor