ब्रे वायट का फेस टर्न करना
कुछ समय से स्मैक डाउन लाइव पर रैंडी ऑर्टन - ब्रे वायट की अज़ीब स्थिति अस्पष्ट और चर्चा का विषय बनी हुई है। ऑर्टन ने रॉयल रंबल को जीता और फिर ब्रे ने भी एलिमिनेशन चैम्बर में WWE चैंपियनशिप को जीत लिया।
जब हमने यह सोचने लगे कि अब ऑर्टन बनाम ब्रे वायट का टाइटल मैच होने जा रहा है तभी ऑर्टन ने यह कह दिया कि वो अपने मास्टर ब्रे वायट के खिलाफ टाइटल का मुकाबला नहीं लड़ेंगे।
वहीं आज एजे स्टाइल्स नंबर 1 कंटैंडर बने और रैंडी ऑर्टन ब्रे वायट के खिलाफ हो गए। ब्रे वायट को लेकर तस्वीर साफ होना बाकी है।
लेखक - रणजीत रविंद्रन, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor