मनी इन द बैंक के विवादों और ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में होने वाले मुकाबलों ने इस हफ्ते की WWE प्रोग्रामिंग को ड्राइव किया। जॉन सीना की वापसी भी अब करीब नज़र आ रही है और स्मैकडाउन लाइव के इंडिपेंडेंस डे एपिसोड में वह हमें रिंग में दोबारा नज़र आएंगे। जहां ऑन-स्क्रीन प्रोग्रामिंग में यह सब चर्चा का विषय रहा, वहीं इंटरनेट कम्युनिटी में कई दूसरे टॉपिक को लेकर चर्चाएं हुई। WWE का नया टाइटल, स्टीव ऑस्टिन के आगे के प्लान्स और समोआ जो के भविष्य आदि बातें चर्चा का विषय रहीं। आइए नज़र डालते हैं WWE में इस हफ्ते की टॉप-5 अफवाहों और उनके विश्लेषण पर..
नया टाइटल है प्रस्तावित
केजसाइड सीट्स के अनुसार 'मे यंग' क्लासिक टूर्नामेंट की विजेता को WWE नया बेल्ट दे सकता है। यह खबर स्टेफनी मैकमैहन के एडवीक को दिए गए नए इंटरव्यू के बाद सामने आई है। WWE ने UK टूर्नामेंट और क्रूज़रवेट क्लासिक के विजेताओं को भी चैंपियनशिप बेल्ट दिए हैं। WWE के पास पहले से ही विमेन के लिए तीन चैंपियनशिप हैं और एक नई बेल्ट लाने की उन्हें शायद जरूरत नहीं है। अगर WWE नया बेल्ट लाता है, तो इसकी विनर फिर एक ही बेल्ट से वह बंध कर रह जाएगी, जो उन्हें टॉप कार्ड बनने की तरफ मदद नहीं कर पाएगा।
समोआ जो को मिलेगा बड़ा पुश
केजसाइड सीट्स के अनुसार ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर के बाद समोआ जो को बड़ा पुश मिलने वाला है। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के साथ अपनी मौजूदा स्टोरीलाइन में WWE ऑफिशियल्स को अपनी परफॉरमेंस से काफी इम्प्रेस किया है। जो और लैसनर के बीच बढ़िया स्टोरीलाइन डेवलप हो रही है और जो अब लैसनर के लिए तगड़े प्रतिद्वंदी नज़र आ रहे हैं। हालांकि जो का ग्रेट बॉल्स ऑफ़ फायर में हारना तय है, लेकिन उनके मोमेंटम को बनाए रखने के लिए WWE उन्हें पुश करना चाहती है। WWE में आने के पहले से जो एक बेहतरीन रैसलर रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि लैसनर से हारने के बाद उनकी बुकिंग कैसे की जाती है।
लो शिराई के डेब्यू में हो सकती है देरी
रैसलिंग आब्जर्वर के अनुसार WWE की नई साइनिंग लो शिराई के डेब्यू में देरी हो सकती है। शिराई मई से गर्दन की चोट से जूझ रही हैं, जिसकी वजह से उनके डेब्यू में देरी हो रही है। WWE के पास प्रो रैसलिंग की बेस्ट मेडिकल टीम है और उनसे हरी झंडी मिलने पर ही वह अपने रैसलर्स को रिंग में उतारते हैं। उम्मीद है कि शिराई जल्द ही पूरी तरह फिट होकर WWE फैंस के सामने अपना डेब्यू करेंगी।
टायसन किड को मिलेगा नॉन रैसलिंग रोल
प्रो-रैसलिंग शीट के अनुसार टायसन किड की WWE में नॉन-रैसलिंग रोल में वापसी हो सकती है। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में वह बैकस्टेज में थे। किड को हुई इंजरी के बाद उनके रैसलर के रूप में वापसी करने पर सवालिया निशान लगा हुआ था। उनका केस काफी हद तक डेनियल ब्रायन जैसा है, और ब्रायन की ही तरह वह जल्द नॉन रैसलिंग रोल में नज़र आ सकते हैं। अगर ऐसा निर्णय लिया जाता है तो यह किड के लिए बेहतर होगा और उनकी रिकवरी के दौरान भी कंपनी उनका इस्तेमाल कर पाएगी।
स्टीव ऑस्टिन के लिए कोई प्लान नहीं
केजसाइड सीट्स के अनुसार WWE का स्टीव ऑस्टिन को आने वाले भविष्य में इस्तेमाल करने के कोई प्लान्स नहीं हैं। पिछले कुछ समय से अफवाहें थी कि ऑस्टिन मंडे नाइट रॉ में दिखाई दे सकते हैं। स्टीव ऑस्टिन की वापसी काफी फैंस को आकर्षित करती और रॉ की रेटिंग्स में भी उछाल आता। हालांकि सरप्राइज़ करने से बेहतर होगा कि WWE ऑस्टिन की वापसी को अनाउंस कर दे, जिससे फैंस में जिज्ञासा बनी रहे और उनकी वापसी का इम्पैक्ट तगड़ा हो। फिलहाल ऑस्टिन की वापसी काफी मुश्किल नज़र आती है, लेकिन WWE पहले भी हमें चौंकाते आया है। लेखक : रंजीत रवींद्रन, अनुवादक : मनु मिश्रा