टायसन किड को मिलेगा नॉन रैसलिंग रोल
Ad
प्रो-रैसलिंग शीट के अनुसार टायसन किड की WWE में नॉन-रैसलिंग रोल में वापसी हो सकती है। पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में वह बैकस्टेज में थे। किड को हुई इंजरी के बाद उनके रैसलर के रूप में वापसी करने पर सवालिया निशान लगा हुआ था। उनका केस काफी हद तक डेनियल ब्रायन जैसा है, और ब्रायन की ही तरह वह जल्द नॉन रैसलिंग रोल में नज़र आ सकते हैं। अगर ऐसा निर्णय लिया जाता है तो यह किड के लिए बेहतर होगा और उनकी रिकवरी के दौरान भी कंपनी उनका इस्तेमाल कर पाएगी।
Edited by Staff Editor