गोल्डबर्ग के WWE 2k17 में होने से उनकी WWE में वापसी की कयास तेज़ हो गई हैं। हालांकि उनके और WWE के रिश्ते कुछ खास नहीं हैं और ना ही अब तक दोनों की बातचीत शुरू हो पाई हैं। फिर भी दोनों की बातचीत जल्द ही शुरू होने की उम्मीद हैं और अगर ऐसा होता हैं तो उनका सामना ब्रॉक लेसनर से होना लगभग तय है। WWE ने इसकी हिंट 2k17 में भी दी थी, उसमे सुपलेक्स सिटी का साइन डालकर। इसके पीछे का कारण इन दोनों के मैच को तूल देना हैं, जब तक गोल्डबर्ग से बातचीत नहीं हो जाती।
Edited by Staff Editor