UFC ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया था UFC 200 में ब्रॉक लेसनर शामिल होंगे, लेकिन उनके प्रतिद्वंधी का ऐलान अब तक नहीं हुआ हैं। उनका कांट्रैक्ट अभी भी WWE के साथ हैं और उनका UFC 200 के बाद वापिस आना तय हैं। UFC 200 को समरस्लैम के हाइप के तौर पर देखा जा रहा हैं और इसी वजह से हमें एक UFC स्टार रोंडा राउजी किसी भी एक WWE पे पर व्यू में नज़र आ सकती हैं। इसके लिए रैस्लमेनिया 33 से बड़ा मंच कौन सा होगा। कुछ फैंस तो कोनोर मैकग्रेगर का नाम भी आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन वो अभी दूर की कौड़ी नजर आ रहा है।
Edited by Staff Editor