वायट फैमिली का आने वाले हफ्ते में वापसी की उम्मीद हैं और कयास लगाए जा रहे है कि उनका सामना समरस्लैम में ब्रॉक लेसनर से हो सकता है और इनकी दुश्मनी को आगे बढ़ाया जा सकता हैं। वायट फैमिली की वापसी विलेन के किरदार में होंगी, यह देखना होगा की उनकी दुश्मनी किसके साथ कराई जाती हैं। उसी के साथ साथ वायट फैमिली के लिए एक बुरी खबर भी हैं, उनके परिवार के एक मजबूत सदस्य ल्यूक हार्पर अभी नज़र नहीं आने वाले, वो अभी भी अपनी चोट से उभर रहे हैं। उनके अलावा एरिक रोवन, ब्राउन स्ट्रोमैन, ब्रे वायट का साथ देते नज़र आएंगे।
Edited by Staff Editor