4- ब्रैंड स्पिल्ट और यूएसए नेटवर्क WWE के स्मैकडाउन को मंगलवार को शिफ्ट करने का एक ही कारण था, उनका यूएसए नेटवर्क को खुश करना। यूएसए नेटवर्क इस बात से बिलकुल भी खुश नहीं थे, जिस तरह स्मैकडाउन को इस्तेमाल किया जा रहा था और उसकी रेटिंग भी काफी कम थी। इसको कवर करने के लिए WWE ने दोनों रॉ और स्मैकडाउन को एक समान दर्जा देने का फैसला किया। हम कुछ बड़ी बदलाव देख सकते है, स्मैकडाउन के लिए, सिर्फ यह दिखने के लिए वो कितने गंभीर है इसके लिए। उनका मंगलवार के लिए जॉन सीना को बुक करने का भी प्लान हैं।
Edited by Staff Editor