जैसा कि हमने पिछली स्लाइड में देखा कि जॉन सीना को ब्रैंड स्पील्ट के बाद स्मैकडाउन का ब्रैंड बनाया जाएगा। एजे स्टाइलस को उसके विलन के रूप में उतारा जा सकता हैं। इन दोनों के मैच से ही स्मैकडाउन चैंपियनशिप की शुरुआत हो सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ सैथ रोलिन्स और रोमन रेंस की दुश्मनी को मंडे नाइट रॉ के लिए बचा के रखे, जहां रोलिन्स एक विलन के रूप में नज़र आएंगे। बाकी किसी भी रैसलर्स के बारे में कुछ भी साफ नहीं हैं। लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor