हम जहां रैसलमेनिया के पहले WWE के आखरी पे पर व्यू फ़ास्टलेन को लेकर व्यस्त थे तब हफ्ते भर में बहुत कुछ हुआ। अफवाहें में मैच के नतीजे से लेकर सुपरस्टार्स वे वापसी तक की खबर उडी। यहां पर फास्टलेन से जुडी अफवाहें छोड़कर और बाकि अफवाहों पर चर्चा करेंगे। जिसमे हार्डी बॉयज़ की वापसी से लेकर रीयूनियन का जिक्र है। इसमें हम इम्पक्ट रैसलिंग पर भी एक नज़र डालेंगे।
द हार्डी बॉयज़ जुड़ेंगे WWE से ?
हाल ही में मैट हार्डी और जैफ हार्डी का इम्पक्ट रैसलिंग के साथ करार खत्म हो गया और अब WWE से उनकी बातें चल रही हैं। पिछले कुछ समय से ब्रोकन हार्डी इम्पक्ट रैसलिंग की जान रहे हैं और कंपनी से वापस जुड़ने के लिए उन्हें क्रिएटिव कंट्रोल चाहिए था। केजसाइड के अनुसार कंपनी उन्हें ये नहीं दे सकती थी और इसलिए उनके बीच बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई। अगर ये सच है तो दोनों भाईयों के लिए WWE सही जगह होगी। पिछले हफ्ते तक खबर थी की दोनों भाई रैसलमेनिया 33 पर दिख सकते हैं, लेकिन अब जब TNA के साथ उनकी बातचीत खत्म हो चुकी है तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि वो जल्द ही WWE में लौट आएंगे।
रीयूनियन की योजना
रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट पर टर्न होकर WWE चैंपियनशिप मुकाबले को नई दिशा दे दी है। एजे स्टाइल्स ख़िताब के नंबर एक कंटेंडर बने तो ऑर्टन के टर्न से सभी दर्शकों को हैरान कर के रख दिया। केजसाइड सीट्स के अनुसार ऑर्टन ने कहा था कि वो WWE चैंपियनशिप के आ रहे हैं और शायद इस वजह से ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट वापस एक हो जाएं। विंस मैकमैहन ने निर्णय लिया है कि हार्पर को और ज्यादा पुश न दिया जाये और शायद इसी वजह से उन्हें ब्रे वायट के साथ वापस जोड़ा जा रहा है। एजे स्टाइल्स को शेन मैकमैहन के बीच रैसलमेनिया में भिड़ंत होनेवाली है लेकिन स्टाइल्स को मेन इवेंट से कैसे दूर किया जाता है, ये देखना होगा।
इम्पैक्ट रैसलिंग में बदलाव
एंथम के नीचे इम्पैक्ट रैसलिंग प्रमोशन को सुधारने के लिए लम्बे कदम ले रहा है। डच मैंटेल और जेफ जैरेट की अगुवाई में बदलाव होगा और हम उम्मीद कर सकते हैं कि पूर्व दिग्गजों की वापसी होगी। केजसाइड के अनुसार इसकी काफी अफवाहें हैं। उनमें करेन जैरेट का नाम भी सामने आ रहा है। वो टीवी पर वापसी कर सकते हैं। इसके साथ साथ कंपनी युवाओं को भी मौका देना चाह रही है। जिसमें से अल्बर्टो डेल रियो का नाम सामने है। हाल ही में उन्होंने ख़िताब तो जीत लिया लेकिन वो काफी महंगे है और इसलिए हमेशा शो पर न दिखें।
रुसेव ब्रेक पर जाएंगे
केजसाइड सीट्स के अनुसार रैसलमेनिया के बाद रुसेव ब्रेक लेनेवाले हैं और इस वजह से मिडकार्ड में जगह खाली रह जाएगी। ब्रैंड के विभाजन के बाद से रुसेव मंडे नाईट रॉ से लगातार जुड़े रहे हैं और उनकी गैर-उपस्तिथि में WWE को कठिनाई हो सकती है। उम्मीद करते हैं उनका ब्रेक छोटा हो।
मिक फोली की जगह लेंगे कर्ट एंगल
कर्ट एंगल को हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किये जाने की खबर के बाद से उन्हें लेकर बहुत सारी अफवाहें सामने आ चुकी हैं। खबर थी कि वो WWE के रिंग में वापस रैसलिंग करने उतरेंगे। अब अफवाहें है कि वो मिक फॉली की जगह मंडे नाईट रॉ के जनरल मैनेजर बनेंगे। PWinsider के मिक जॉनसन ने भी इस ओर इशारा किया है कि एंगल रैसलमेनिया के बाद मंडे नाईट रॉ पर दिख सकते हैं। एंगल इसके पहले भी कंपनी में जनरल मैनेजर की भूमिका निभा चुके हैं और वापस स्वास्थ कारणों से नॉन रैसलिंग भूमिका में शामिल हो सकते हैं। अप्रैल में उनके मंडे नाईट रॉ पर दिखने की उम्मीद है। उसके बाद स्मैकडाउन के साथ उनकी बातचीत चल रही है। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी